Breaking News

गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर मुरादनगर के पास कांवड़ियों से एक कार के टकराने के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर हाइवे पर जाम लगा दिया, गुस्साए कांवड़ियों ने कार में बैठे ड्राइवर को भी बाहर खींच जमकर पिटाई कर दी.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में कावड़ियों के तांडव का एक और मामला सामने आया. गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर कांवड़ियों ने एक कार में जमकर तोड़फोड़ की और फिर कार को पलट दिया. कार चालक पर आरोप था कि उसने एक कांवड़िये को टक्कर मार दी थी जिससे कांवड़ खंडित हो गई थी. कावड़ खंडित होने से आक्रोशित कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर सड़क पर जमकर हंगामा किया.

गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर मुरादनगर के पास कांवड़ियों से एक कार के टकराने के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर हाइवे पर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं गुस्साए कांवड़ियों ने कार पर चढ़कर गाड़ी के शीशे और बोनट पर जमकर डंडे बरसाए, साथ ही कार में बैठे ड्राइवर को भी बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने कावड़ियों से बात करके पहले उन्हें शांत कराया और बाद में घायल कार ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले पांच दिनों में कांवड़ियों का यह है पांचवा हंगामा है.

कांवड़ियों के दल ने कार पर किया हमला

शनिवार दोपहर कांवड़ियों का एक दल मुरादनगर कस्बे के एक गांव रावली के रास्ते गुजर रहा था, तभी श्री हंस इंटर कॉलेज के सामने एक कार तेजी से रावली सुराणा रोड की तरफ से आई और सड़क पर चलते कांवड़ियों के दल में जा रहे एक कावड़िये से टच हो गई, बस फिर क्या था कांवड़ियों के गुस्से का बम उस कार और कार चालक पर फूट पड़ा. उन्होंने कार चालक को कार से बाहर निकाला और फिर कार में जमकर तोड़फोड़ की और कार चालक को भी बुरी तरह पीट-पीटकर घायल कर दिया.

लोग बनाते रहे हमले का वीडियो

जिस वक्त कांवड़िये गाड़ी चालक से मारपीट और कार में तोड़फोड़ कर रहे थे उसे वक्त सड़क पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनके हाथों में मोबाइल था और ज्यादातर लोग इस तोड़फोड़ की वीडियो को बनाने में मशगूल थे. ऐसे में किसी ने भी मारपीट कर रहे कांवड़ियों को रोकने का प्रयास नहीं किया, लोग केवल वीडियो बनाते रहे. पैट्रोलिंग करने वाली पुलिस भी उस दौरान कहीं नजर नहीं आई और जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक कार चालक मारपीट में बुरी तरह घायल हो चुका था. वहीं उसकी गाड़ी को तोड़कर कांवड़ियों ने चकनाचूर कर दिया था.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *