Breaking News

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी ने पाकिस्तान के साथ झड़प को लेकर बयान दिया कहा कि पाकिस्तान के अलावा भी उनके पांच अन्य पड़ोसी देश हैं, जो उनसे बहुत खुश हैं, अगर पाकिस्तान शांति नहीं चाहता है, तो उनके पास अन्य विकल्प भी हैं.

अफगानिस्तान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर झड़प हो गई। आमिर खान ने यहां सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर झड़प में अपना उद्देश्य हासिल कर लिया। उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब एवं कतर सहित खाड़ी देशों के अनुरोध पर हमले रोक दिए गए हैं। मुत्तकी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अफगानिस्तान ने सीमा पर पाकिस्तानी आक्रामकता का जवाब दिया और उद्देश्य हासिल कर लिये गए।

इसी बीच उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति है और वह किसी भी देश के साथ टकराव नहीं चाहते. हाल ही में पाकिस्तान के साथ सीमा पर हुई झड़प को लेकर मुत्ताकी ने कहा कि अफगानिस्तान के पांच पड़ोसी देश और भी हैं, वह सभी उनके साथ खुश हैं.

मुत्ताकी ने कहा, “हम किसी के साथ संघर्ष नहीं चाहते. अफगानिस्तान में शांति है. पाकिस्तान हमारा एकमात्र पड़ोसी नहीं है. उसके अलावा भी हमारे पांच और पड़ोसी हैं. वे सभी हमसे खुश हैं.”

खाड़ी देशों के अनुरोध पर रोका युद्ध

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान, हमारे मित्र देशों सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अनुरोध किया कि युद्ध बंद कर दिया जाना चाहिए और हम सहमत हो गए।’’ उन्होंने कहा कि उसके बाद कोई बड़ी घटना नहीं हुई। मुत्तकी ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति जरूरी है। भविष्य में भी यही हमारी नीति रहेगी। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र के लोग शांति से रहें, समृद्ध हों और अच्छा जीवन जिएं।’’ बता दें कि मुत्तकी उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

झड़प में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों में तनाव की स्थिति देखी गई। पाकिस्तानी एयर अटैक के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में 58 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। इसके अलावा अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से पांच कलाश्निकोव, एक राइफल, एक नाइट विजन स्कोप भी बरामद किया गया।

पाकिस्तान को दी चेतावनी

मुत्ताकी ने बीते रविवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान शांति नहीं चाहता है तो उसके पास और भी विकल्प हैं. मुत्ताकी ने दावा किया था कि सीमा पर दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष में अब तक 50 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और 19 अफगान सीमा चौकियों पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया है.

भारत यात्रा पर बोले मुत्ताकी

भारत यात्रा पर बात करते हुए मुत्ताकी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारी इस यात्रा का भारत और अफगानिस्तान के संबंधों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. भारत के साथ हमारा व्यापार एक अरब डॉलर से ज्यादा है. यह अच्छी बात है कि भारत सरकार ने काबुल में तकनीकी मिशन को दूतावास के स्तर तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है.” इसके आगे उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान में काम के अनगिनत मौके हैं. 45 साल बाद यहां शांति आई है.” मुत्ताकी ने कहा कि इसी शांति की वजह से दुनिया भर से लोग यहां कूटनीतिक उद्देश्यों से आते हैं. सभी खुश हैं.

मुत्ताकी ने भारत को आमंत्रित किया है कि वह अफगानिस्तान के खनिजों में निवेश करे. इसके अलावा, उन्होंने वाघा बॉर्डर को खोलकर व्यापार को सुगम बनाने में मदद करने का अनुरोध किया है. मुत्ताकी ने इस बॉर्डर को दोनों देशों के बीच “सबसे तेज व्यापार मार्ग” बताया है. मुत्ताकी ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और अर्थव्यवस्था, व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

 

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *