Breaking News

Afghanistan: तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में हत्या के दोषी व्यक्ति को एक स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी, हजारों लोग प्रत्यक्षदर्शी बने

Afghanistan: तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में हत्या के दोषी व्यक्ति को सोमवार को एक स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी और हजारों लोग इसके प्रत्यक्षदर्शी बने। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, फांसी जॉजजान प्रांत की राजधानी शिबिरगान शहर में हुई, जहां पीड़ित के भाई ने दोषी को राइफल से पांच बार गोली मारी।

स्टेडियम के पास थी कड़ी सुरक्षा

प्रत्यक्षदर्शी ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा थी। अगस्त 2021 में अमेरिका और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों के पूरी तरह से अफगानिस्तान छोड़ने के पश्चात तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से यह पांचवीं सार्वजनिक फांसी थी।

अधिकारियों ने तत्काल नहीं की कोई टिप्पणी

तालिबान सरकार के अधिकारियों ने तत्काल इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एक बयान में कहा गया है कि देश की तीन उच्च अदालतों और तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजादा की मंजूरी के बाद सोमवार को यह फांसी दी गई है।

कुछ दिन पहले भी दी गई थी फांसी

बयान के अनुसार, फांसी पर लटकाए गए फरयाब प्रांत के बिलचिराग जिले के नजर मोहम्मद ने फरयाब के ही रहने वाले ख़ाल मोहम्मद की हत्या की थी और यह हत्या जॉजजान में हुई थी। दक्षिणपूर्वी गजनी प्रांत में बृहस्पतिवार को तालिबान ने हत्या के मामले में दोषी दो लोगों को फांसी दी थी।

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सीएम रेखा गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष को घेरा, सांसद जया बच्चन के सवाल पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा एक चुटकी सिंदूर की कीमत आप क्या जानो?

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ (शुल्क) और बढ़ाने की धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *