Breaking News

अफगानिस्तान: एक बार फिर भारी बारिश की चपेट में आने से महिलाएं और बच्चों समेत 35 लोगों की मौत, फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। तालिबान के एक अधिकारी ने बताया है कि सोमवार को पूर्वी अफगानिस्तान में तूफान और भारी बारिश की वजह से 35 लोगों की मौत हो गई है। सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रांतीय निदेशक सेदिकुल्लाह क़ुरैशी ने बताया कि नांगरहार प्रांत में कई लोग घायल भी हुए हैं। कुरैशी ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के वो पांच लोग भी शामिल हैं जिनकी जान सुर्ख रोड जिले में एक मकान की छत गिर जाने के कारण गई। हादसे में परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए है।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल

सेदिकुल्लाह क़ुरैशी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में मारे गए और घायल लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। प्रांत के विभिन्न भागों में संपत्ति एवं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। नांगरहार में क्षेत्रीय अस्पताल के प्रमुख अमीनुल्लाह शरीफ ने बताया कि अभी तक 207 घायलों को प्रांत की राजधानी जलालाबाद और आसपास के जिलों में इलाज के लिए लाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों के लिए रक्तदान करने की खातिर दर्जनों स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे

पहले भी बारिश ने मचाई थी तबाही

गौरतलब है कि, इससे पहले विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा था कि अफगानिस्तान में 10 मई और 11 मई को हुई अभूतपूर्व भारी बारिश में 300 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घर नष्ट हो गए। इनमें से ज्यादातर मकान उत्तरी बगलान प्रांत में थे। उसने कहा कि इस आपदा में जीवित बच गए लोगों के पास अब ना घर है, ना जमीन है और ना ही आजीविका का कोई स्रोत है।

About admin

admin

Check Also

Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल

अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *