Breaking News

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साध कहा लोग यह जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार, CM फेस का ओपन डिबेट हो अरविंद केजरीवाल का चैलेंज

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि इस चुनाव में लोग यह जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है. आम आदमी पार्टी की तरफ से जगजाहिर है कि अरविंद केजरीवाल होंगे. उन्होंने सूत्रों के हवाले से दावा किया और कहा कि पता चला है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रमेश बिधूड़ी के सीएम उम्मीदवार पर चर्चा हुई है. एक दो दिन में उनके नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा, लेकिन मैं दिल्ली की जनता की तरफ से पूछना चाहता हूं कि बतौर सांसद उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में क्या-क्या काम किए.

मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब बिधूड़ी के नाम का औपचारिक रूप से ऐलान हो जाएगा तो जनतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए मै चाहूंगा कि सारे मीडिया के सामने रमेश विधूड़ी जी या जो भी सीएम कैंडिडेट होगा उनके बीच डिबेट होनी चाहिए. इस दौरान जब केजरीवाल से पूछा गया कि बीजेपी सीएम कैंडिडेट के बारे में आपको कैसे पता चला, तो पूर्व सीएम ने कहा कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि विधूड़ी को सीएम उम्मीदवार बनाया जा रहा है, जैसे हमें अंदर से पता चला था कि शाहदरा में 11000 हजार वोट काटे गए थे.

वोट काटने के मुद्दे पर क्या बोले केजरीवाल?

वहीं, वोट काटने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जो संजय सिंह ने खुलासा किया है वो बहुत चौंकाने वाला है. गाली गलौज पार्टी के सांसद के घरों की तरह से 20-20 लोगों के वोट बनवाने का आवेदन दिया गया. दिल्ली में क्राइम के आंकड़ों में कमी पर पूर्व सीएम ने कहा कि इसका जवाब तो जनता देगी उसे पूछना चाहिए कि यहां किस तरह के हालात हैं. सरेआम दिल्ली की सड़कों पर गोलियां चल रही हैं.

शुरू से ही सीएम फेस को लेकर हमलावर है आप

दरअसल, आम आदमी पार्टी सीएम फेस को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी चुनाव तो लड़ रही है, लेकिन उनके पास कोई चेहरा ही नहीं है. बीजेपी को ये बतना चाहिए कि चुनाव में उसकी ओर से सीएम फेस कौन होगा. आप नेताओं ने कहा कि इनके पास कोई नेता ही नहीं ये सीएम फेस क्या घोषित करेंगे. अब केजरीवाल ने सूत्रों के हवाले से बिधूड़ी का नाम लिया है.

About admin

admin

Check Also

Sandeep Dikshit: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि सीएजी की सारी रिपोर्ट टेबल्ड होनी चाहिए…

Delhis: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *