Breaking News

आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने BJP पर दुर्गा पूजा आयोजकों को देवी दुर्गा की प्रतिमा के बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाने का निर्देश देकर ‘आस्था का राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया.

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दुर्गा पूजा आयोजकों को देवी दुर्गा की प्रतिमा के बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाने का निर्देश देकर ‘आस्था का राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया.

भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक बड़ा बंगाली समुदाय रहता है और हर साल चित्तरंजन पार्क, रोहिणी, द्वारका, ग्रेटर कैलाश आदि क्षेत्रों में भव्य दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किए जाते हैं.

पूजा समितियों को कई विभागों से अनुमति लेनी होती है – भारद्वाज

भारद्वाज ने कहा कि इन समारोहों को आयोजित करने के लिए पूजा समितियों को कई विभागों से अनुमति लेनी होती है. लेकिन बीजेपी सरकार के तहत व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं और समितियों को कोई सहयोग नहीं मिल रहा. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आदेश दिया है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाई जाएं.

उन्होंने ने कहा कि मोदी से पहले कई प्रधानमंत्री इस पद पर रहे, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने कभी यह आदेश नहीं दिया कि उनकी तस्वीरें देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ लगाई जाएं.

नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम तक से डरते हैं – प्रवीण शंकर कपूर 

भारद्वाज पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम तक से डरते हैं. जैसे ही वे उनका नाम सुनते हैं, अपना संतुलन खो देते हैं.

छठ पूजा स्थलों पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स की तस्वीरें जारी करते हुए कपूर ने पूछा कि अगर केजरीवाल की तस्वीरें लगाना सही था, तो आज बीजेपी नेताओं की तस्वीरें लगाना गलत कैसे हो सकता है?

दिल्ली सरकार उत्सव आयोजकों को वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध

कपूर ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा, रामलीला, दुर्गा पूजा और छठ उत्सवों के आयोजकों को सीधे वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है.

About Manish Shukla

Check Also

ट्रंप प्रशासन की हालिया नीतियों ने भारतीय सामानों के ऊपर भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब निशाने पर सर्विस एक्सपोर्ट्स, भारतीय आईटी इंडस्ट्री को झटका

Hire Act 2025: ट्रंप प्रशासन की हालिया नीतियों ने भारत की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *