Breaking News

AAP से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के नेताओं पर आरोप लगा कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्री अपने बंगले के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे, चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंक रहे

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्री नई दिल्ली में अपने बंगले के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि यह काम कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि भारत सरकार के मंत्री और बड़े-बड़े लोग चुनाव आयोग की आंख में धूल झोंककर उसकी प्रतिष्ठा से खिलवाड़ कर रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि नई दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं फिर भी मई से लेकर अब तक 8 महीने से सांसद का बंगला कब्जा करके बैठे हैं और उस बंगले की पते पर 33 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने 26 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने 26 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है.

BJP के नेता-मंत्री बनवा रहे हैं फर्जी वोट- संजय सिंह

सांसद जयप्रकाश 13 मूर्ति पता है. वहां से 25 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. पूर्व सांसद रेवती साउथ एवेन्यू त्रिपुरा से आते हैं और गेस्ट एकोमोडेशन पर नए वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. सांसद सीपी जोशी ने 28 वोट बनाने की एप्लिकेशन दी है. 85/112 स्टाफ क्वार्टर यहां पर 44 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. BP हाउस दो कमरों का फ्लैट यहां पर 24 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है

आप सांसद ने आगे कहा कि 24 मीणा बाग सांसद का पता है यहां 23 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. सांसद सतीश गौतम के पते पर 23 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. 6 महादेव ये भी सांसद महोदय का पता है यहां 22 वोट की एप्लिकेशन दी है. 513, नौरंग हाउस दफ्तर का पता है यहां 24 वोट B1 टावर A2-22 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है.

वहीं, आंध्र प्रदेश से BJP के सांसद सीएम रमेश के पते पर 16 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. 185 नॉर्थ एवेन्यू पर ये भी किसी सांसद या पूर्व सांसद रह रहा होगा यहां भी 15 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. 7 फिरोज शाह रोड भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह के पते पर 15 वोट बनवाया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि 15 दिन के अंदर इन सभी पतों पर ये सभी एप्लिकेशन दी गई हैं

About admin

admin

Check Also

Sandeep Dikshit: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि सीएजी की सारी रिपोर्ट टेबल्ड होनी चाहिए…

Delhis: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *