Breaking News

साल 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने अभी से गुजरात में अपने संगठन को मजबूत कराना शुरू कर दिया, आप ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 450 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त किए

साल 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से गुजरात में अपने संगठन को मजबूत कराना शुरू कर दिया है. बता दें कि स्थानीय निकाय चुनावों और विधानसभा चुनावों के लिए आप गुजरात इकाई का विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में आप ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 450 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त किए है. सोमवार को इन सभी पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है.

 

गुजरात के घर-घर तक पहुंचेगी AAP

यह नियुक्तियां अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भरूच, भावनगर, जामनगर, छोटा उदयपुर, नर्मदा, देवभूमि द्वारका, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और गांधीनगर में की गई हैं. आप के अनुसार ये सभी पदाधिकारी पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को तेज करेंगे और गुजरात के घर-घर तक आप को पहुंचाएंगे. साथ ही आने वाले दिनों में और भी जिम्मेदार व्यक्तियों को पद दिए जाएंगे.

गोपाल राय को मिली गुजरात की कमान

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव मे आप ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. तब उसे 13 प्रतिशत वोट मिले थे. अब 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव होंगे. जिसको देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने गोपाल राय को प्रभारी बनाया है, जबकि दुर्गेश पाठक को सहप्रभारी नियुक्त किया है.

दुर्गेश पाठक को भी मिली जिम्मेदारी

ये दोनों नेता पूर्वांचल से आते हैं और गुजरात में यहां के लोगों की ठीक-ठाक संख्या है. ऐसे में केजरीवाल ने गोपाल राय और दुर्गेश पाठक को पार्टी के जनाधार को बचाए रखने के साथ उसे बढ़ाने की रणनीति के तहत लगाया है. 2022 में ही हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आप ने दो सीटें हासिल की थीं. इसके साथ 6.77 प्रतिशत वोट भी हासिल करने में सफलता पाई थी.

About Manish Shukla

Check Also

राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर एक्शन ले यूनिवर्सिटी की 2.2 बिलियन डॉलर की ग्रांट पर रोक लगाने के साथ 60 मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर भी रोक लगा दी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक तरफ कई देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. वहीं, अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *