Breaking News

AAP नेता अवध ओझा की कार के पहिये दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में चोरी, आइए जानते हैं ये पूरा मामला

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अवध ओझा की कार के पहिये चोरी कर लिए गए हैं।  अवध ओझा ने सोशल मीडिया के जरिये कार के पहियों के चोरी होने की खबर दी है। उन्होंने बताया है कि ये घटना दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में हुई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें अवध ओझा सर अपनी कार को दिखा रहे हैं जिसके चारों पहिये गायब दिख रहे हैं और पहियों की जगह ईंटे लगी हुई हैं।

वीडियो आया सामने

अवध ओझा सर की गाड़ी के पहिये चोरी होने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा है कि व्यस्त सड़क पर दिन दहाड़े कथित तौर पर उनकी कार के पहिये चोरी कर लिए गए। उन्होंने पूछा कि एक व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना कैसे हो सकती है।

क्या बोले अवध ओझा?

सामने आए वीडियो में अवध ओझा कह रहे हैं- “विधानसभा पटपड़गंज में म्युनिसिपैलिटी, मेन रोड के सामने। ये देखिए दिल्ली की कानून व्यवस्था। नई गाड़ी पब्लिक प्लेस में खड़ी है, कितनी सफाई के साथ 4 चक्के ले गए। ईंटे लगाई हैं। अमृत काल के दौर में, राम राज्य के दौर में ऐसी घटना बहुत ही चिंता का विषय है और परेशानी का विषय है। इस घटना की जवाबदेही देनी होगी कि ऐसी घटनाएं कब रुकेंगी और जनता को इससे कब राहत मिलेगी।”

पटपड़गंज से चुनाव हारे हैं अवध ओझा

आपको बता दें कि अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर हाल ही में दिल्ली की पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रविंद्र सिंह नेगी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में रविंद्र सिंह नेगी को 74060 वोट थे और अवध ओझा को 45988 वोट। रविंद्र सिंह नेगी ने ये चुनाव 28072 वोटों से जीत लिया था।

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *