Breaking News

Aaj Ka Rashifal 25 March 2024: रंगों के त्योहार के दिन जाने सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल

मेष – मेष राशि के लोगों को प्रोफेशनल एटीट्रय़ूड रखना है, स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए मेहनत करनी होगी. जो लोग इंजीनियर गुड्स का काम करते है उनको लाभ होगा,तो वहीं दूसरी ओर खाने पीने का काम करने वाले लोगों को भी लाभ कमाने का मौका मिलेगा. इंजीनियरिंग क्षेत्र के छात्रों को अपनी फील्ड में कठोर मेहनत करनी होगी. आज के दिन आपको किसी भी कीमत पर अपनी मां के साथ कोई विवाद नहीं करना है. सेहत की बात करें तो व्यायाम न करने से दिक्कत हो सकती है, इसलिए नियमित व्यायाम की आदत डाल लें.

वृष – इस राशि के लोगों की करियर की बात करें, तो इसे चमकाने के लिए आज का दिन उत्तम है, ऑफिशियल कार्यों को समय से निपटाएं. कारोबार पर पूरा फोकस रखते हुए पुराने हिसाब किताब को क्लियर करने के साथ ही मेंटेंन भी करते चलें. युवाओं को किसी बात से हतोत्साहित नहीं होना है, चिंता न करते हुए प्रसन्न रहने का प्रयास करें. यदि किसी तरह का पारिवारिक तनाव है भी तो उसे प्रसन्नता के साथ डील करें, कलह न बढ़ने दें और राई को पहाड़ बनने से रोकें. यदि आप बीपी के पेशेंट हैं तो आपको उसे कंट्रोल करने के उपाय करते रहना चाहिए.

 

मिथुन – मिथुन राशि के लोगों को अपने ऑफिस में किसी भी तरह के विवादों से बचना है, वित्तीय मामलों में किसी तरह का जोखिम न उठाएं. व्यापारियों को कारोबार करने के साथ ही अपनी बैलेंस शीट का भी ध्यान रखना चाहिए. युवाओं को ओवर एक्साइटमेंट से बचना होगा, उत्साहित रहें लेकिन अति उत्साह करना ठीक नहीं है. परिवार में अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें, उनकी तबीयत बिगड़ सकती है. स्किन एलर्जी की संभावना दिख रही है, किसी दवा को लेने के पहले उसकी एक्सपायरी अवश्य ही देख लें.

 

कर्क – कर्क राशि के लोगों को अपने नेटवर्क को मेंटेन करने के साथ ही उसे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए. कारोबारियों को अपने ग्राहकों का ध्यान रखना होगा,इसलिए उनकी पसंद अनुसार माल उपलब्ध कराने का प्रयास करें. माल खरीदारी के चलते व्यापारिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. खेल से जुड़े युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, प्रैक्टिस जारी रखें. पत्नी के साथ ही मां के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा, दोनों के स्वास्थ्य में एकदम से गिरावट देखने को मिल सकती है. आपको मानसिक रूप से मजबूत रहना है, डिप्रेसिव स्थिति पैदा हो सकती है.

 

सिंह – सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मजेदार नहीं है, ऑफिस में यदि कोई कुछ कहता है तो एक कान से सुने और दूसरे कान से निकाल दें. व्यापारियों को आज नुकसान होने की आशंका है, इससे बचाव का प्रयास करना होगा. युवाओं को पिता का सम्मान करना होगा, उन्हें आदर दें और उनका कहना मानें. पूरे परिवार के साथ होली का उत्सव मनाएं और पत्नी को लाल रंग लगाकर त्योहार मनाएं. आपको सेहत ठीक रखने के लिए खानपान पर ध्यान देना होगा.

 

कन्या – इस राशि के लोगों को ऑफिस में सभी के साथ काम करने की आदत डालनी चाहिए, टीम को साथ लेकर चलें. व्यापारियों को पार्टनर के साथ विवाद करने से बचना चाहिए. युवा वर्ग को कंबाइंड स्टडी पर जोर देना चाहिए, मित्र मंडली के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं. परिवार में आज कुछ पैसा खर्चा हो सकता है, सबके साथ कहीं बाहर जाकर भोजन भी कर सकते हैं. जो लोग बीपी के पेशेंट हैं उनका बीपी हाई- लो हो सकता है इसे मेंटेन करना है.

 

तुला – तुला राशि के लोगों की मेहनत रंग लाएगी, ऑफिस में जो महिला सहयोगी हो उनका सम्मान अवश्य करें. व्यापारियों को अपने माल की गुणवत्ता के साथ ही प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर भी ध्यान देना चाहिए. कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवाओं को बैंकिंग की फील्ड में लाभ मिल सकता है. उस दिशा में प्रयास करना चाहिए. परिवार के संग कहीं यात्रा करने का अवसर मिल सकता है, जरूर जाएं. सेहत के मामले की बात करें तो आपको हल्का भोजन करना है क्योंकि पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है.

 

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोग कार्यस्थल पर सुस्ती महसूस कर सकते हैं, ऐसा नींद पूरी न होने के कारण भी हो सकता है, इसलिए सोने के समय पर नींद ले अन्यथा वर्किंग टाइम पर नींद आएगी और कार्य प्रभावित होगा. व्यापारियों को सामाजिक नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, अपने प्रतिष्ठान का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करें. आज का दिन आपको पुराने दोस्तों के साथ बिताना चाहिए, गपशप कर आनंद लें. सगे संबंधियों के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव है, तो उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए. जिन लोगों की हाल ही में किसी तरह की सर्जरी हुई है, तो उन्हें अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

 

धनु – धनु राशि के जो लोग किसी तरह के रिसर्च वर्क से जुड़े हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. कारोबारियों को चोरी को लेकर सचेत रहना चाहिए, स्टॉक भी चेक करते रहें क्योंकि वह कम हो सकता है आपको लगेगा कि वह बिक गया है लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और होगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, बहुत अधिक देर मोबाइल या टीवी से न चिपके. परिवार में बहनों के साथ संबंध मधुर बना कर रखें, यदि उनके साथ किसी तरह की खटपट है तो उसे दूर करें. एसिडिटी की समस्या हो सकती है पानी खूब पिएं और सांस भी फूल सकती है इसलिए धीरे-धीरे चलें.

 

मकर – मकर राशि के लोगों को कमाई के साथ ही बचत पर भी ध्यान देना चाहिए, फाइनेंस से संबंधित लोगों को लाभ हो सकता है, वाणी की कुशलता से सफलता मिलेगी. व्यापारियों को लोन लेने से बचना चाहिए, पूंजी को बचाकर चलने में ही फायदा है. युवाओं को संस्कारी बनना है, अपने से बड़ों का सम्मान करें और विवादों से बचकर रहें. घर परिवार में किसी तरह का धार्मिक पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है, नहीं हो तो परिवार के साथ मंदिर में देव दर्शन करें. दांतों में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, परेशानी अधिक हो तो डेंटिस्ट से मिलें.

 

कुंभ – कुंभ राशि के लोगों की ऑफिस में कार्य के साथ साथियों संग मौज मस्ती भी जारी रहेगी. व्यापारी वर्ग अपने कर्मचारियों के साथ मधुर वाणी का इस्तेमाल करें, वह खुश रहेंगे और मन लगाकर काम करेंगे. युवाओं को चाहिए कि होली के मौके पर सबसे पहले अपने पार्टनर को होली की शुभकामना दें फिर दूसरे काम करें. आज आपको परिवार के साथ बैठने का मौका मिलेगा, साथ बैठकर खाएं पिएं और मौज मस्ती करें. आंखों का ध्यान जरूर रखना है, खास तौर पर रंग खेलते समय.

 

मीन – इस राशि के लोगों का दिमाग खूब काम करेगा और उनके दिमाग में कार्य से संबंधित नए विचार आएंगे. व्यापारी वर्ग को बकाया धन की प्राप्ति हो सकती है, आर्थिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा. युवा आनंद के साथ अपने को रिफ्रेश करें, खेलें कूदें और मजे उठाएं. जीवनसाथी का आपके प्रति समर्पण रहेगा, आपको भी सभी रिश्तों को बराबर एहमियत देनी है.बहन का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार देना न भूलें. आज के दिन सेहत सामान्य रहेगी लेकिन किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी है.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Aaj Ka Rashifal 13 April: पंचांग के अनुसार जानें आज सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, पढ़े

मेष (Aries) आज कार्य क्षेत्र में विश्वासपात्र व्यक्ति छल कर सकता है. आप बेहद सावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *