मेष (Aries)
आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी. कार्य क्षेत्र के संबंध में नवीन कार्य योजना बनेगी. भविष्य में अच्छा लाभ होने के योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी परिस्थितियों को अनुकूल और व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक वाद-विवाद में न उलझें. पूर्व से रुकी हुई कोई कार्य योजना पूर्ण होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ अधिक करनी पड़ेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज रुका हुआ धन प्राप्त होगा. व्यापार में लगन पूर्वक कार्य करें. आमदनी अच्छी होगी. किसी व्यापारिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. इष्ट मित्रों के द्वारा यथा संभव सुख सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. संपत्ति संबंधी कार्य के लिए अधिक भाग दौड़ करनी पड़ेगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा. पति-पत्नी के मध्य एक दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण बना रहेगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा की क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ेगा. वैवाहिक कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होगी. नि: संतान लोगों को संतान प्राप्ति होगी. अथवा संतान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेगी. पूर्व से रक्त विकार ,मधुमेह ,गुप्त रोग आदि से ग्रसित लोगों को इलाज मिलने पर तुरंत राहत मिलेगी. संक्रामक रोग से पीड़ित रोगी उचित दूरी बनाकर रखें. अन्यथा आप भी संक्रामक रोग की चपेट में आ सकते हैं.
उपाय :- आज ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें.
वृषभ (Taurus)
आज संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में किसी नए मित्र बनेंगे. बौद्धिक कार्य को करने वाले लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. अपने ऊपर भरोसा रखें. दूसरों के बहकावे के चक्कर में न फंसे. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को पदोन्नति होने के योग बनेंगे. रोजगार के लिए दर-दर भटकने जैसी स्थिति आ जाएगी. मन में हताशा की भावना आने दे. मित्रों से कुछ मतभेद होने की संभावना रहेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज धन संपत्ति में वृद्धि होगी. नौकरी में अपेक्षित धन लाभ न होने से आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. धन किसी अनजान व्यक्ति को ना दे. अन्यथा वह आपका धन लेकर भाग जाएगा. व्यापार में पिता के विशेष सहयोग से लाभ होगा. प्रेम संबंधों में कोई कीमती उपहार मिलेगा. धन खर्च सोच विचार कर करें. वाहन खरीद सकते हैं.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी पुराने प्रेम प्रसंग में पुनः निकटता आएगी. प्रेम विवाह की योजना को परिवार के लोगों की मंजूरी मिलेगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से सुखद समाचार मिलेगा. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी. परिवार संघ मनोरंजन से परिपूर्ण यात्रा पर जा सकते हैं. परिवारमें आपसी आत्मीयता का भाव रहेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. हृदय रोग गंभीर रूप ले सकता है. बुखार ,पीठ दर्द ,सिर दर्द आदि होने पर चिकित्सक से तुरंत परामर्श ले. अन्यथा किसी गंभीर रोग से पीड़ित हो सकते हैं. नियमित योग ,व्यायाम करें. पानी खूब पिए.
उपाय :- उगते हुए चंद्रमा के दर्शन करें. सफेद चीजों का दान करें.
मिथुन (Gemini)
आज प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. किसी महत्वपूर्ण पद के मिलने से समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. संपत्ति संबंधी कार्य में अधिक परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी. नवीन मकान, वाहन आदि के क्रय करने की संभावना रहेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी से कनिष्ठता बढ़ेगी. नवीन व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको प्राप्त होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज साझेदारी में कोई नया काम न करें. आर्थिक रूप से धन हानि हो सकती है. व्यापारिक क्षेत्र में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. कार्यक्षेत्र में किसी अधीनस्थ से धन लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस के कारण धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. आपकी आय बढ़ेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलेगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज माता-पिता के बिना जीवन अधूरा है इस बात का एहसास आपको बार-बार होगा. घर में कोई धार्मिक मांगलिक कार्य होने की संभावना रहेगी. प्रेम संबंध में शक एवं भ्रम से बचें. अन्यथा बनी बात बिगड़ जाएगी. पारिवारिक सदस्य के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा. घर का वातावरण सुख सौहार्दपूर्ण रहेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज माता-पिता के स्वास्थ्य के संबंध में मन में चिंता बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर मानसिक रोग से पीड़ित लोगों को व्यर्थ तनाव से बचना होगा. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजगता बरतनी हगी. जरा सी लापरवाही किसी गंभीर रोग से ग्रसित कर सकती है.
उपाय :- आज हनुमान जी के मंदिर में बूंदी के लड्डू ,नारियल और लाल रंग के फूल चढ़ाएं.
कर्क (Cancer)
आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं कम होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरे होने से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. अपने पराक्रम और बुद्धि विवेक से अपनी मान प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. अध्ययन के क्षेत्र में सलंग्न व्यक्तियों को पढ़ाई के क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी के पदोन्नति के साथ नवीन जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होने से रुका हुआ धन मिलेगा. बौद्धिक कार्य को करने वाले लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने से आर्थिक पक्ष सुधरेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज माता-पिता से यथा संभव सुख सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंध में निकटता आएगी. किसी परिजन के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. एक दूसरे के प्रति सहानुभूति एवं प्रेम बढ़ेगा. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में किसी अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज किसी गंभीर रोग से राहत मिलने के साथ मृत्यु का भय समाप्त होगा. स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने में आप जरा सी चूक नहीं करते हैं. जिस कारण आपको आमतौर पर स्वस्थ और निरोगी जीवन जीते हैं. पैरों में कुछ तकलीफ महसूस करेंगे. आप नियमित योग, व्यायाम करें.
उपाय :- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
सिंह (Leo)
आज नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. आजीविका के लिए किया जा रहा प्रयास सफल होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष सफलता और सम्मान मिलेगा. राजनीति में किसी अभियान अथवा आंदोलन का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को शुभ अवसर प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा पिता अथवा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज व्यापार में अच्छी आय होने के योग हैं. किसी नई व्यापारिक योजना की शुरुआत धन प्रदायक सिद्ध होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. उधार दिया गया धन वापस मिलेगा. विदेश से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. राजनीति में धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी परीजन की बहुत याद आएगी. प्रेम विवाह सरकारी मदद से संभव होगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. विदेश यात्रा पर जाने की अथवा लंबी यात्रा पर जाने की अभिलाषा पूरी होगी. आज किसी पुराने मुकदमे से आप बरी हो जाएंगे. ईश्वर के प्रति अगाध श्रद्धा बढ़ेगी.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज गंभीर रोग से बीमार लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इलाज हेतु सरकार से मदद मिलेगी. किसी अतरंग साथी के अस्वस्थ होने का समाचार मिलेगा. गर्दन संबंधी समस्या कुछ तनाव एवं कष्ट देगी. बाहरी खानपान से पेट दर्द होगा. जो किसी गंभीर रोग का सबक बन सकती है.
उपाय :- आज आप 5 वट वृक्ष लगाए अथवा लगवाने में सहायता करें.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से लाभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. आज अधिक सकारात्मक समय रहेगा. किसी भी प्रकार से अपनी धैर्य को बनाए रखें. व्यापार में कोई बड़ा निर्णय सोच समझ कर ले. नौकरी में नवीन जिम्मेदारी मिलेगी. जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. विदेशी से जुड़े लोगों को विशेष सफलता और सम्मान मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के कार्य से जुड़े लोगों को विशेष सम्मान एवं उपहार प्राप्त होंगे.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज संपत्ति संबंधी कार्य में अधिक परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी. नवीन मकान ,वाहन आदि खरीदने की संभावना रहेगी. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. ब्याज आदि के कार्य से जुड़े लोगों को विशेष धन लाभ होगा. प्रेम संबंधों में मनचाहा उपहार और धन प्राप्त होगा. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज पारिवारिक सदस्यों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा. वाणी के माधुरी से माधुर्य से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. घर में कोई धार्मिक मांगलिक कार्य उत्सव होने की संभावना रहेगी. अपनी सोच को सही दिशा में उपयोग करें. निकटतम मित्रों से भी यथाचित सम्मानजनक की दूरी बनाकर रखें.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा परेशानी युक्त रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य के संबंध में मन में चिंता रहेगी. यदि किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो आपको इलाज हेतु दूसरे देश जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ कम होने से स्वास्थ्य में राहत महसूस करेंगे. सकारात्मक रहे. नियमित योग, व्यायाम करें.
उपाय :- आज ब्राह्मणों को भोजन और वस्त्र का दान करें.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दायक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. अपने प्रत्येक कार्य को समझदारी पूर्वक करें. सामाजिक गतिविधियों में अधिक भाग लेने से आपका सामाजिक स्तर बढ़ेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. व्यवसाय के लिए समय श्रेष्ठ रहेगा. सहयोगियों का पूर्ण सहयोग मिलने से व्यापार का विस्तार होगा. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होगी. सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाने की कोशिश करें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नए आय स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज धन की आमदनी तो बनी रहेगी परंतु धन की बचत कम होगी. सट्टे आदि से बच्चे. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी मामलों में विशेष सावधानी बरतें. अन्यथा हानि भी हो सकती है. आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लें. जल्दबाजी में पूंजी निवेश न करें. अन्यथा धन की हानि हो सकती है. संपत्ति संबंधी विवादों को यथाशीघ्र निपटने का प्रयास करें. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग हैं. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधों में मनोवांछित सफलता मिलेगी. एक दूसरे के साथ सुख सहयोग में वृद्धि होगी. मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को अनुकूल समय देखकर अपने प्रेम विवाह के बारे में परिजनों को बताकर बात करनी चाहिए. परिजनों का रुख सकारात्मक रह सकता है. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर मतभेद रहेंगे. संयम पूर्वक व्यवहार करें. दूर से किसी प्रियजन का शुभ समाचार आएगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज शारीरिक आरोग्य के लिए समय उत्तम रहेगा. मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी. रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने से शारीरिक आरोग्य अनुकूल बना रहेगा. सदा खाना उच्च विचार वाली युक्ति आप पर पूर्ण चरितार्थ होगी. आप धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. जिससे मन में सकारात्मकता बढ़ेगी. जिससे आप खुद को मानसिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे. जिस कारण आपका शारीरिक स्वास्थ्य सुधरेगा. बाहर का खाना खाने से बचें.
उपाय :- आज घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सामान्य लाभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दे. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहे. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. पहले से रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे. नौकरी करने वाले लोगों को उन्नति लाभ होने के योग बनेंगे. शिक्षा ,आर्थिक क्षेत्र, कृषि क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को लाभकारी संभावनाएं रहेंगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज इष्ट मित्रों की ओर से संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में सहयोग प्राप्त होगा. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न ले. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन के लेनदेन में आवश्यक सावधानी बरतें. व्यापार में धन की आए तो बनी रहेगी परंतु व्यय भी उसी अनुपात में होगा. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें. भूमि, मकान, वाहन आदि के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में व्यस्तता बढ़ सकती है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधों में पीछे से चले आ रहे मतभेद कम होंगे. अत्यधिक भावुकता से बचें. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. प्रेम संबंध में आपसी तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच सुख सहयोग में वृद्धि होगी. घरेलू समस्याओं का हल होगा. वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. बच्चों की पढ़ाई के संबंध में भाग दौड़ करनी पड़ सकती है.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध में चिंता बढ़ सकती है. शारीरिक आरोग्य पर ध्यान दें. अनुशासित दिनचर्या के प्रति सचेत रहे. किसी भी प्रकार से तनाव मुक्त होने की कोशिश करें. स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां अवश्य बरतें. शरीर दर्द ,गला,कान, नाक से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक रहे. विशेषतः बाहर के खाने पीने की वस्तुओं से परहेज करें. अत्यधिक क्रोध से बचें. तनाव न लें.
उपाय :- आज बृहस्पति मंत्र का 108 बार जाप करें.
धनु (Sagittarius)
आज व्यापार में आप कोई जोखिमपूर्ण और साहसिक निर्णय ले सकते हैं. जिससे व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा. सुरक्षा विभाग में कार्यरत लोगों को अपने साहस और पराक्रम के बल पर विशेष महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में आपका कद और पद बढ़ेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. किसी सामाजिक कार्य की कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. व्यापारिक क्षेत्र में नए समझौते होंगे. किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. भूमि संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को सफलता मिलेगी. आपका साहस और मनोबल देखकर दुश्मन भी भाग खड़े होंगे.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी आर्थिक लेनदेन में विशेष सावधानी बरतें. व्यापार में आय अच्छी होगी. नौकरी में वेतन बढ़ने के योग है. पैतृक धन संपत्ति में वृद्धि होगी. बैंकों का कर्ज चुकाने के कार्य में लोगों को विशेष सफलता और धन लाभ होगा. उधार दिया गया धन वापस मिलेगा. किसी बड़ी व्यापारिक परियोजना में पूंजी निवेश कर सकते हैं. जिससे आपको भविष्य में धन लाभ होगा. भूमि, भवन,वाहन आदि खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी भाई बहन से विशेष सहयोग और सानिध्य मिलने पर अभी भूत हो जाएंगे. प्रेम संबंधों में कोई जोखिमपूर्ण कार्य करने में सफल होंगे. जिससे प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. प्रेम विवाह की बात अपने परिजनों से करें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. गृहस्थ जीवन में पति-पत्नी के साथ अच्छा तालमेल रहने से आपसी सुख में वृद्धि होगी. एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव बना रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज का दिन शारीरिक आरोग्य के लिए उत्तम रहेगा. मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी. पूजा, पाठ ,यज्ञ ,अनुष्ठान इत्यादि शुभ कार्य में अधिक समय व्यतीत करेंगे. पूर्व के प्रति ज्यादा सक्रिय रहेंगे. इन सब अच्छी बातों का आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर अनुकूल असर पड़ेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को हल्के में न ले. उनके शीघ्र समाधान करें. तनाव एवं गरिष्ठ भोजन का त्याग करें.
उपाय :- आज सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं तथा गेहूं का दान करें.
मकर (Capricorn)
आज महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधा आएगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय ले. जब तक कार्य पूरा ना हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक जागरूक रहे. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदार पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ की उलझन में न पड़े. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के लिए व्यवसाय की दृष्टि से लाभ की स्थिति सामान्य रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे. नौकरी में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता रहेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय ले. जल्दबाजी में जमा पूंजी का निवेश न करें. संपत्ति संबंधी कार्य के लिए भाग दौड़ करनी पड़ेगी. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. पूर्व से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. नवीन संपत्ति वाहन इत्यादि के खरीदने के योग बन सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. जिस पर अधिक धन खर्च होगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज दांपत्य जीवन में पति-पत्नी में परस्पर सुख सहयोग बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखें. परिवार में सुख सहयोग में कमी का आभास होगा. एक दूसरे की आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करें. प्रेम संबंधों में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने धैर्य को बनाए रखें. प्रेम प्रसंग में एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावनाओं को बनाए रखें. क्रोध से बचें.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ कष्ट कारक रहेगा. कफ, वाक, पित्त संबंधी गड़बड़ी हो सकती है. खाने पीने की वस्तुओं से संयम रखें. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्या रहेगी. शरीर में थकान,जुकाम आदि की शिकायत हो सकती है. मानसिक तनाव से बचें. अपने को व्यस्त रखने का पूरा प्रयास करें. नियमित योग ,व्यायाम करते रहे.
उपाय :- आज केसर पानी में डालकर स्नान करें.
कुंभ (Aquarius)
आज व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. कार्यक्षेत्र में झूठे आरोप में जेल जा सकते है. नौकरी में अनचाही जगह स्थानांतरण हो सकता है. राजनीतिक विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं. परिवार में वाद विवाद गंभीर झगड़े का रूप ले सकता है. किसी विश्वास पात्र व्यक्ति से धोखा मिल सकता है. व्यापार में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. किसी प्रियजन का वियोग सहन करना पड़ सकता है. अचानक कोई महत्वपूर्ण सफलता के भी योग है. सामाजिक कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. नौकरी में वाहन सुख मिलेगा. किसी वरिष्ठ परिजन को लेकर चिंतित बने रहेंगे.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज खराब आर्थिक स्थिति अपमान का कारण बनेगी. व्यापार में अपेक्षित अपेक्षा के अनुरूप आय नहीं होगी. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे. यात्रा में धन अथवा कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. नौकरी में उच्च अधिकारी हानिकारक सिद्ध होगा. राजनीतिक अथवा सामाजिक कार्य पर धन आर्थिक व्यय होगा. व्यावसायिक स्थल की साज सज्जा पर अधिक धन खर्च हो सकता है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज आपको ऐसा महसूस होगा की भावनाओं का कोई महत्व नहीं रह गया है . किसी विपरीत लिंग साथी से बढ़ी हुई दूरी आपको अंदर तक तोड़ देगी. मानसिक पीड़ा का अनुभव करेंगे . कार्य क्षेत्र में शांत होकर सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान देना ही उचित होगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें. अन्यथा गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. और आपको अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. कमर दर्द बेहद कष्ट और पीड़ा देगा. यदि आप किसी गंभीर रोग से ग्रसित है तो उसे गंभीरता से ले. अन्यथा आपकी समस्या और अधिक बढ़ सकती है. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा कोई भी खाने पीने की वस्तु न ले. आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं.
उपाय :- आज गाय को चने की दाल खिलाएं.
मीन (Pisces)
आज विद्यार्थियों की अध्ययन और अध्यापन में अभिरुचि कम रहेगी. विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने हेतु घर से दूर जाना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में अधिक मन लगाने का प्रयास करें. अन्यथा कार्य बिगड़ जाएगा. नौकरी में अधीनस्थित से तालमेल बिठाने का प्रयास करें. लंबित कार्य निपटा सकेंगे. व्यापार में नए अनुबंध के लिए आपको कठिन प्रयास करना पड़ेगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सरकारी सहायता मिल सकती है. कला अथवा गायन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को जनता का बहुत प्यार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपके बौद्धिक कौशल से आपके उच्च अधिकारी बिना प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. कोई लंबी दूरी की यात्रा कर सकते है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आप अपनी बुद्धि विवेक से धन कमाने में सफल होंगे. कोर्ट कचहरी के कार्य में संलग्न लोगों को विशेष धन लाभ होगा. व्यापार में आपकी सूझबू लाभकारी सिद्ध होगी. फल फूल के व्यापार में लगे लोगों को आज अच्छा धन लाभ होने वाला है. पैतृक धन संपत्ति मिलने में आ रही बाधा दूर होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उधार दिया गया धन वापस मिलेगा. कर्ज चुकाने में सफल होंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज मन में प्रेम का अंकुर फूटेगा. किसी साथी के प्रति प्रेम और आकर्षण का भाव मन में रहेगा. विद्यार्थियों की नए साथियों से मित्रता होगी. समाज में सामाजिक कार्यों को निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए आपको सम्मान मिलेगा. कार्य क्षेत्र में कोई अधीनस्थ आपकी सेवा और सहायता करने को तत्पर रहेगा. जिससे आपके मन में उनके प्रति लगाव रहेगा
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य में कुछ एनर्जी रहेगी. किसी गंभीर से पीड़ा अधिक होगी. बदन दर्द ,बुखार ,पेट दर्द आदि मौसमी रोग जल्दी ठीक होंगे. मन को वासनात्मक विचारों से बचाएं अन्यथा आपका मानसिक स्वास्थ्य अधिक खराब हो सकता है. जिसका प्रभाव आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा. पारिवारिक वाद विवाद होने से आपका यकायक रक्तचाप अधिक बढ़ सकता है. जिससे आपके दिमाग में रक्तस्राव होने का खतरा है. व्यर्थ तनाव से बचें. नियमित योग, व्यायाम करें.
उपाय :- आज दूध वाला हलवा बनाकर खाएं.