मेष (Aries)
कार्यक्षेत्र में विघ्न बाधा का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नई नौकरी में अधीनस्थ से विवाद हो सकता है. उद्योग में पूंजी निवेश करें. भूमि संबंधी कार्य सम्पन्न होगा. राजनीति में किसी उच्चपदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त होगा. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य को पूरे होने में कुछ समय लग सकता है. पारिवारिक समस्या गंभीर रूप ले सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपने उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ होगा. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी.
वृषभ (Taurus)
कार्यक्षेत्र में मनोवांछित सफलता मिलेगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त होगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. किसी व्यापारिक सहयोगी के कारण आपका व्यापार गति पकड़ेगा. पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को नौकर चाकर का सुख प्राप्त होगा. विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में आपके विरोधी परास्त हो जाएंगे. साहसिक एवं जोखिमपूर्ण कार्य करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आपके साहस एवं पराक्रम की कार्य क्षेत्र में सराहना होगी.
मिथुन (Gemini)
दिन उतार चढ़ाव युक्त रहेगा. बनते बनते कार्यों में व्यवधान आएंगे. परिस्थितिया कुछ अनुकूल होने लगेगी. अपनी महत्वाकांक्षाओं को सही दिशा प्रदान करें. सगे संबंधियों के साथ आपसी मतभेद हो सकते हैं. आपकी धार्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता बढ़ सकती है. अर्थात स्थान परिवर्तन हो सकता है. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भविष्य में लाभकारी संकेत प्राप्त होंगे. अपनी योजनाओं का खुलासा न करें. अन्यथा कोई विरोधी अथवा शत्रु आपकी योजना को विफल करने का प्रयास करेगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से वर्चस्व स्थापित होगा. नौकरी में अधीनस्थ से निकलता बढ़ेगी.
कर्क (Cancer)
परिवार में कठोर बाणी का प्रयोग ना करें. व्यर्थ क्लेश उत्पन्न हो सकता है. कोई बाहरी व्यक्ति आपके परिवार में फूट डालने का प्रयास करेगा. लेकिन अपनी सूझबूझ से अपने परिवार की एकता को बरकरार रखने में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी मधुर वाणी व सरल व्यवहार से आपके उच्चाधिकारी आपसे प्रभावित होंगे. जिससे आपकी उच्चाधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. विद्यार्थियों को अध्ययन में कुछ विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में अपना मन लगाकर कार्य करें. व्यापार अच्छा होगा. किसी अन्य के बहकावे में न आएं. अन्यथा व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ेगा.
सिंह (Leo)
दिन आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा. अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यवसायिक समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहेगी. समझदारी पूर्वक कार्य करें. उद्योग धंधे में विस्तार करने की योजना सफल होगी. राजनीति में पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण पद मिलने के योग बनेंगे. भूमि, भवन, वाहन आदि संबंधी क्रय विक्रय के कार्य में लाभ होगा. किसी सी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कन्या (Virgo)
महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र में परिश्रम के बावजूद उस अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा. सहयोगी जनों से कुछ मतभेद हो सकते है. किसी के बहकावे में न आए. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त करने की संभावना रहेगी. आप समाज में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होगी. सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाने की कोशिश करें.
तुला (Libra)
आपके लिए दिन सामान्य लाभ एवं उन्नति कारक समय रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने की योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे. आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. पहले से रुके हुए मानो अनुकूल कार्य बनने के संयोग बन सकते हैं. नौकरी में अकारण किसी सहयोगी से अनबन हो सकती है. व्यापार में आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना सफल होगी. परिवार संग किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाएंगे.
वृश्चिक (Scorpio)
कोई शुभ समाचार मिलेगा. सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्य की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. व्यावसायिक क्षेत्र में से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ उन्नति की योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में सलंग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्य में अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. धैर्य पूर्वक कार्य करें. समझदारी पूर्वक कार्य करें.
धनु (Sagittarius)
दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता मिलेगी. समाज में आप अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. कार्यक्षेत्र में उन्नति, नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना बन रही है. पुरानी सभी समस्याएं सुलझेगी. सफलता के नए मार्ग मिलने की संभावना है. उद्योग में विस्तार की योजना पर कार्य करेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. कारागार से मुक्त होंगे. आभूषण व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. उनके कारोबार में नए अनुबंध होंगे. परिवार में सुख सुविधाओं की वस्तुओं को लायेंगे. किसी प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा.
मकर (Capricorn)
राजनीति में विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नाना पक्ष से बच्चों को शुभ समाचार अथवा वस्त्र उपहार मिलेंगे. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. यात्रा में सुख सुविधा प्राप्त होगी. किसी प्रियजन से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नवनिर्माण की योजना सफल होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. घर परिवार में सुख सुविधा बढ़ेगी. उद्योग धंधे में आया विघ्न दूर होगा. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि रहेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. चल अचल संपत्ति के विवाद का निपटारा होगा.
कुंभ (Aquarius)
समय आपके अनुकूल आएगा. उच्च पदस्थ व्यक्तियों से संपर्क स्थापित होंगे. साहस एवं पराक्रम से प्रतियोगिता में जीत दर्ज करेंगे. सकारात्मक सोच को बनाए रखें. अपने मन को इधर-उधर ना भटकने दे. सत्ता पक्ष आदि से सहयोग मिलेगा. व्यापारिक क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. अधिक जल्द्वबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय न लें. कार्यक्षेत्र, नौकरी आदि में स्थानांतरण होने की संभावना है. आपके व्यवहार में भी परिवर्तन होगा. जिससे आप पहले से अधिक अनुशासित दिखाई देंगे. राजनीति में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.
मीन (Pisces)
पारिवारिक दायत्व बढ़ सकता हैं. अपने सगे संबंधियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. विवाह आदि की संभावना है. वाणी पर संयम रखें. जो कुछ बोले सोच विचार कर बोले. जब तक कार्य न बन जाए तब तक उसकी चर्चा न करें. कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक बढ़ सकता है. आय के साथ व्यय भी उसी अनुपात में होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में कोई साथी झूठा आरोप लगाकर नौकरी से निकलवा सकता है. बेरोजगार लोगो को निराशा हाथ लग सकती है. लेकिन आप निराश न होकर नए जोश, उमंग व उत्साह के साथ अपना प्रयास जारी रखें. सफलता अवश्य मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
Tags Rashifal
Check Also
Aaj Ka Rashifal 20 December: आज गृह नक्षत्रो के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा, इस सवाल का जवाब जानने के लिए पढ़े
मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)- आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है. आज …