Rashifal: 01 फरवरी 2024 को गुरुवार का दिन रहेगा और माघ मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि दोपहर 02:03 तक रहेगी, इसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी. इस दिन चित्रा नक्षत्र और स्वाति रहेगा. आज गुरुवार को धृति और शूल योग रहेगा. चंद्रमा का संचार दोपहर 02:32 तक कन्या उसके बाद तुला राशि पर रहेगा. गुरुवार, 01 फरवरी को दोपहर 02: 02 से 03:24 तक राहुकाल रहेगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, आज सिंह राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. तुला राशि वालों को अनावश्क खर्चों पर लगाम लगानी होगी. वृश्चिक राशि वालों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है, वहीं कुंभ राशि वालों के लिए दिन थोड़ा कठिनाई भरा रहेगा. आज गुरुवार, 01 फरवरी का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं. (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि (Aries): आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल और सुखमय रहेगा. आज किए गए सभी व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे और सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. रिश्तों में भी मजबूती आएगी. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी.
वृषभ (Taurus): आज मन में अज्ञात भय रह सकता है. सामाजिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी.पारिवारिक जीवन सुखमय होगा और रिश्तों में मधुरता आएगी. किसी काम के पूरा होने पर आज आप प्रसन्न रहेंगे और अत्मविश्वास बढ़ेगा.
मिथुन राशि (Gemini): पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ोतरी होगी. आज किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा लेकिन दिन भागदौड़ भरा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा प्रति सचेत रहें और सेहत बिगड़ने पर तुरंत परामर्श लें.. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे.
कर्क राशि (Cancer): आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी और जीविका के क्षेत्र में प्रगति आएगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. मैत्री संबंध मधुर होंगे. लेकिन आज धन का व्यय भी होगा. इसलिए सोच-समझकर और जहां जरूरत हो वहीं धन खर्च करें.
सिंह राशि (Leo): आपको शासन सत्ता का सहयोग मिल सकता है. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. आपसी संबंध मधुर होंगे.
कन्या राशि (Virgo): भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा. व्यावसायिक प्रगति होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा और जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. रचनात्मक कार्यों में आशातीत सफलता मिलेगी.
तुला राशि (Libra): बढ़े हुए खर्च से बजट डगमगा सकता है,इसलिए अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं. स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा,जिसके कारण परिवार के सदस्य नाखुश रहेंगे. कामकाज के सिलसिले में यात्रा पर जाने का मौका काम मिल सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आज कोई अच्छी व सुखद समाचार सुनने को मिल सकती है. पिता के सहयोग से आपका कोई कार्य सफल होगा. रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी और उसमें प्रगति भी होगी. नए संबंध भी बनेंगे.
धनु राशि (Sagittarius):- भूमि, भवन, वाहन आदि की खरीदारी संभव है. घर में कोई मांगलिक का आयोजन हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम की स्थिति भी पहले से बेहतर है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आपके लिए समय सही दिख रहा है.
मकर राशि (Capricorn): मन प्रफुल्लित रहेगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. लेखकों, कवियों, विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. मनोरंजन की दुनिया के लोगों के लिए अच्छा समय है. स्वास्थ्य सुधार की ओर है.
कुंभ राशि (Aquarius): आज कुछ नुकसान होता दिख रहा है. किसी चीज को लेकर आपका मन परेशान होगा. प्रेम में दूरी, स्वास्थ्य मध्यम और व्यापार थोड़ा मध्यम रहेगा. विरोधी आज हावी हो सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): व्यवसायिक लाभ दिख रहा है. हर तरह के लोग साथ देते दिख रहे हैं. खासकर विपरीत लिंग वाले व्यक्ति की अधिक भूमिका है. प्रेम, व्यापार, स्वास्थ्य बहुत बढ़िया दिख रहा है.