Breaking News

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, देर रात कॉफी पीने बेकरी पर पहुंचा था युवक

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही एक मामला सीलमपुर इलाके से सामने आया है, जहां गुरुवार रात बदमाशों ने एक युवक को अंधाधुंध गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक पर भी हत्या, डकैती और लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं. सीलमपुर थाने की पुलिस को रात गुरूवार रात करीब 10:40 मिनट पर सीलमपुर जामा मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जहां एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके शरीर से काफी खून निकल रहा था. पुलिस तुरंत उसे नजदीकी JPC अस्पताल ले गई, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ FSL की टीम भी पहुंच गई.

22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस और फारेंसिक टीम ने वारदात वाली जगह से सबूतों को इक्ट्ठा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उनकी तलाश और पहचान के लिए कई टीमों गठन किया गया है. मृतक युवक की पहचान मिस्बाह (22) के तौर पर हुई है, जो कि जाफराबाद में गली नंबर 7 में मौजूद इंदिरा चौक का निवासी था. युवक के साथ अस्पताल जाने वाले शख्स अली हसन ने बताया कि उन्हें मलिक बेकरी के पास फायरिंग की खबर मिली.

15 गोलियों से भूना

वो वहां पहुंचे तो युवक अचेत अवस्था में था. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. वो साथ में अस्पताल गए. वहां मृतक के परिवार के लोग भी थे. उन्हें बताया गया कि युवक के शरीर में 15 छेद हैं, यानी करीब 15 गोलियां उसे लगी हैं. उसके छोटे और बड़े भाई भी वहां मौजूद थे.अली हसन ने बताया कि मलिक बेकरी वो प्वाइंट है जहां देर रात तक खाने-पीने का सामान मिल जाता है. इसलिए मृतक भी यहीं आया था. वो यहां कॉपी पीने के लिए आया था. वो कॉपी पी रहा था उसी वक्त उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई.

मृतक मिस्बाह की आपराधित कुंडली सामने आई है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े 7 आपराधिक मामले दर्ज है.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *