Breaking News

दिल्ली के वसंत कुंज में एंबियंस मॉल के सामने तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की टक्कर से एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें से 23 साल के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रुप से घायल दोनों लोगों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह एक्सीडेंट वसंत कुंज में एंबियंस मॉल के सामने हुआ है.

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 2:33 बजे वसंत कुंज नॉर्थ थाने को एक रोड एक्सीडेंट की PCR कॉल मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एंबियंस मॉल के सामने पहुंच गई. यहां पुलिस को एक मर्सिडीज G63 एक्सीडेंटल हालत में मिली. साथ ही एंबियंस मॉल के एक रेस्टोरेंट के तीन कर्मचारी घायल हालत में पड़े हुए मिले. तीनों घायलों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उत्तराखंड के चमोली के रहने वाले 23 साल के रोहित को मृत घोषित कर दिया.

आरोपी शादी समारोह से लौट रहा था घर

वहीं, दो घायलों को इलाज चल रहा है. आरोपी मर्सिडीज कार ड्राइवर की पहचान 29 साल के शिवम के तौर पर हुई है, जो कि करोल बाग का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. घटना के समय शिवम की कार में उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी मौजूद था. शुरुआती जांच के अनुसार, गाड़ी डिसबैलेंस होकर एक खंभे से टकरा गई, जहां तीनों लोग खड़े थे. बताया जा रहा है कि आरोपी एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था.

मर्सिडीज कार जब्त

मर्सिडीज कार शिवम के दोस्त अभिषेक की बताई जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है, ताकि एक्सिडेंट के सही कारणों का पता चल सके. घटना के बाद से ही घायलों और मृतक युवक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आरोपी की हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रेशन वाली मर्सिडीज कार को भी जब्त कर लिया है.

About admin

admin

Check Also

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे का समापन हुआ, रिफॉर्म, परफॉर्म से ट्रांसफॉर्म तक… व्लादिमीर पुतिन के दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 2 दिवसीय भारत दौरे का समापन हो चुका है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *