Breaking News

दिल्ली से यूपी के हरदोई जा रही एक महिला की चलती बस में मौत, जाने वजह

दिल्ली से यूपी के हरदोई जा रही एक महिला की चलती बस में मौत हो गई. दरअसल, उसके मोबाइल पर एक फोन आया था. सामने से एक अंजान महिला ने उसे कुछ कहा था, जिसे सुनकर वो फूट-फूटकर रोने लगी. पास में बैठी उसकी मां ने पूछा- बेटा क्यों रो रही हो? महिला बोले- मेरे पति के फोन से किसी औरत ने फोन किया और बोली की वो मेरी सौतन है. उसने कहा कि अब मुझे पति के घर आने की जरूरत नहीं. बस इतना बोलते ही महिला को हिचकी आई और उसकी मौत हो गई.

मां ने बड़ी मुश्किल से भी बेटी का शव बस से उतारा और गांव पहुंचाया. ये कहानी है पति, पत्नी और वो की. पति ने पहले भी कई बार पत्नी को लड़-झगड़कर मायके भेज दिया था. मगर हर बार समझौता हो जाता था. इस बार भी महिला मायके दिल्ली आई थी. यहां से मां-बेटी अपने पुश्तैनी घर हरदोई जा रही थीं. तभी एक फोन कॉल आया और उसके बाद पत्नी की मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला यूपी के हरदोई जिले का है. हरदोई के अतरौली निवासी गुड्डी ने बताया- करीब ढाई साल पहले हमने हमारी बेटी रीता की शादी सीतापुर के मछरेहटा में की थी. एक साल बाद रीता को टीबी की बीमारी हो गई. पति फिर उसे मायके में छोड़ गया. मगर इलाज के बाद बेटी ठीक हो गई. तब समझौते के बाद उसे विदा करा ले गया. रीता के पिता की इसी साल 24 मई को मौत हो गई थी, तब वह मायके आई थी. गुड्डी के मुताबिक, रीता और उसके पति में फिर विवाद हो गया. पति फिर उसे मायके छोड़ गया. रीता अपनी मां और भाई संग दिल्ली चली गई थी.

‘कभी ससुराल मत आना’

मां गुड्डी के मुताबिक- मंगलवार को रीता के फोन पर पति के नंबर से कॉल आई. उस वक्त वह बेटी के साथ बस में थीं और दिल्ली से गांव लौट रही थीं. गांव पांच-छह किमी दूर रह गया था. बेटी ने कॉल रिसीव किया और उधर से किसी ने उसे कुछ बोला, जिसे सुनते ही वह फूट-फूट कर रोने लगी. कॉल कट गई. मैंने बेटी से वजह पूछी तो उसने रोते हुए बताया कि पति के फोन से एक महिला ने कॉल की है. कहा तेरी सौतन बोल रही हूं. अब कभी ससुराल मत आना. यह बताते-बताते बेटी को एक हिचकी आई और उसने दम तोड़ दिया.

बीमार चल रही थी महिला

तब तक बस ढ़िकुन्नी के पास पहुंच चुकी थी. मां ने रोते-रोते गांव में घर वालों को सूचना दी. बस से शव उतार कर गांव लाया गया. थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि महिला बीमार चल रही थी. मृतका के भाई रोहित की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

About Manish Shukla

Check Also

Unnao:- गंगाघाट-कानपुर गंगापुल पर रात को चल रहे भारी वाहनों पर नियंत्रण के करने हेतू प्रांतीय लोक खण्ड निर्माण विभाग को दिया ज्ञापन

Unnao:-शुक्लागंज जनपद उन्नाव को कानपुर से जोड़ने वाला नवीन गंगापुल जिस पर देर रात होते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *