कर्नाटक के बागलकोट के केरूर कस्बे में चेन्नम्मा देवी मंदिर के पास रहने वाली एक महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया. मृतका की पहचान फातिमा और उसके बेटे अब्दुल के रूप में हुई है. फातिमा के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद मस्तान साहब की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने अपनी और नाती की जान ली है. केरूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसी तरह हाल ही में बेंगलुरु के ग्रामीण इलाके में अपनी सास और पति से परेशान एक महिला ने अपना वीडियो रिकॉर्ड कर आत्महत्या कर ली थी. महिला ने शादी के 11 महीने बाद ही खुदकुशी कर ली थी. मृतक महिला का नाम पुष्पांजलि था. पुष्पांजलि ने अपने बॉयफ्रेंड रहे चुके वेणु के साथ ही शादी रचाई थी, लेकिन शुरुआत में प्रेमी रहा वेणु शादी के बाद पूरी तरह से बदल गया और पुष्पांजलि को परेशान कर लगा था.
पुष्पांजलि की सास पर भी उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं. मृतका के माता-पिता ने बेटी के पति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ डोड्डाबल्लापुरा महिला पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न और मौत के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पति वेणु और ससुर गोविंदप्पा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
RB News World Latest News