Breaking News

उत्तरी मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से में एक महिला की दर्दनाक मौत जबकि 18 घायल

उत्तरी मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में रविवार (7 सितंबर) को भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा ली गई है.

जानकारी के मुताबिक ये आग दहिसर की शांतिनगर स्थित नई जनकल्याण सोसायटी में लगी. ये आगे बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर लगी. ये घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है. करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

One woman dead, 18 injured in fire in 24-storey building in Dahisar in north Mumbai; blaze doused, say officials

— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2025

7 लोगों की हालत नाजुकमुंबई अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने की घटना में 36 लोगों को रेस्क्यू किया गया. इनमें से 19 लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. रोहित अस्पताल में सात घायलों की सूचना मिली है, जिनमें एक महिला की मौत हो गई और एक पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है.

दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. बताया जा रहा है कि दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

इमारत में धुआं भर गया और दमकलकर्मी राहत व बचाव कार्य में काफी मशक्कत हुई. आग बुझाने में 7 फायर इंजन, 3 जंबो टैंकर, 2 वॉटर टैंकर, 1 ब्रीदिंग अपरेटस वैन, 1 हाई प्रेशर पंप, 1 ऑटोमेटिक लैडर प्लेटफॉर्म, 1 टर्नटेबल लैडर, 1 हाई राइज फायर फाइटिंग व्हीकल और 1 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल मौजूद हैं.

 

About Manish Shukla

Check Also

यूपी: मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी

यूपी के मुरादाबाद में रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां कटघर थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *