Breaking News

सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दिलों को छू लिया, वीडियो में एक पति अपनी पत्नी की मदद के लिए छत से ही छलांग मार देता है

पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग और खास होता है, जिसमें न सिर्फ प्यार बल्कि तकरार भी होते हैं, लेकिन फिर थोड़े ही समय में वो तकरार प्यार में भी बदल जाता है. इस रिश्ते की खासियत ही यही है कि एक को दर्द होता है तो दूसरे को भी तकलीफ होती है. ऐसे में जब कभी पति या पत्नी में से कोई एक बीमार पड़ जाता है तो पार्टनर ही चिंताएं काफी बढ़ जाती हैं और अगर कोई हादसा हो जाए, फिर तो चिंताओं की बाढ़ सी आ जाती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पति-पत्नी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग हैरान भी हैं और पति की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि एक पति ने जैसे ही देखा कि उसकी पत्नी छत से गिर गई, उसने बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत ही छत से छलांग लगा दी और उसकी मदद करने लगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कैसे छत से नीचे गिर जाती है और वो ऐसी जगह पर गिरती है, जहां रेलिंग लगी होती है और वो पीठ से बल ही गिरती है. ऐसे में उसकी हालत ही खराब हो जाती है. तभी देखने को मिलता है कि उसका पति भी छत से छलांग मारकर नीचे आ जाता है और उसकी मदद करने में जुट जाता है. यही प्यार होता है कि पति ने आगे-पीछे कुछ नहीं सोचा और पत्नी के लिए छत से ही छलांग मार दी, जहां से गिरने के बाद पत्नी को बहुत चोट लगी थी.

देखिए वीडियो

इस वीडियो ने लोगों को दिलों को छू लिया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @PicturesFoIder नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 31 मिलियन यानी 3.1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि दो लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देख लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘यही असली हीरो है, जिसने पत्नी के लिए अपनी जान खतरे में डाल ली’, तो कोई कह रहा है कि ‘यही सच्चा प्यार है. अपने बारे में सोचने से पहले अपने साथी के बारे में सोचें’.

About admin

admin

Check Also

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन के एक विशेष समारोह में 8वीं कक्षा के छात्र आरव श्रीवास्तव के अंग्रेजी उपन्यास The Enveloped- Mystery of Dark Power का लोकार्पण किया.

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने सोमवार को दरबार हॉल, राजभवन के एक विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *