Breaking News

उत्तर प्रदेश के झांसी से बीना जा रही अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में एक वेंडर ने सिर्फ इसलिए एक यात्री को बेल्ट से बेरहमी से पीट दिया क्योंकि, यात्री ने वेंडर द्वारा बेचे जा रहे महंगे खाने के दामों पर सवाल उठा दिया

उत्तर प्रदेश के झांसी से बीना जा रही अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की व्यवस्था सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले में ट्रेन के अंदर एक वेंडर ने सिर्फ इसलिए एक यात्री को बेल्ट से बेरहमी से पीट दिया क्योंकि, यात्री ने वेंडर द्वारा बेचे जा रहे महंगे खाने के दामों पर सवाल उठा दिया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. मामले में बीना के रहने वाला निहाल नाम का युवक 25 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ कटरा से बीना जा रहा था. सफर के दौरान उसने ट्रेन में वेज थाली का ऑर्डर दिया. खाना आया तो बिल देखकर उसके होश उड़ गए. वेंडर ने 130 रुपए की थाली थमा दी. निहाल ने शांतिपूर्वक कहा, ‘रेलवे की गाइडलाइन में तो वेज थाली 110 की है, फिर 130 क्यों?’

वेंडर ने यात्री पर किया हमला

बस, इतना कहना ही युवक की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. यह सुनते ही वेंडर गुस्से में बोगी से निकल गया और कुछ देर बाद हाथ में बेल्ट लिए वापस लौटा. उसके साथ कुछ और युवक भी थे, जो शायद उसी गैंग का हिस्सा थे.

मामले में निहाल ने जब अतिरिक्त पैसे देने से मना किया, तो वेंडर बौखला गया. उसने पहले तो युवक को गालियां दीं, फिर उसे धक्का देकर ट्रेन के अंदर गिरा दिया. इसके निहाल के गिरते ही बेल्ट बरसने लगा. इस दौरान यात्री चीखता रहा ‘भैया छोड़ दो, गलती हो गई’ लेकिन, वेंडर की हैवानियत थमी नहीं. बेल्ट की चोटों से निहाल तड़प उठा, परिवार की महिलाएं रोने लगीं, बच्चे सिसकते रहे. लेकिन, इस दौरान रेलवे स्टाफ का कोई अता-पता नहीं था.

वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप

बोगी में मौजूद कुछ यात्रियों ने आगे बढ़कर बीच-बचाव किया. तब जाकर किसी तरह वेंडर रुका. लेकिन, इससे पहले निहाल के शरीर पर बेल्ट के निशान पड़ चुके थे और ट्रेन में अफरातफरी मच गई थी. इस दौरान यह पूरी घटना किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वेंडर बेल्ट से वार कर रहा है और युवक फर्श पर गिरा हुआ खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही हड़कंप मच गया.

पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

इस मामले के बाद ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर निहाल जीआरपी थाने गया और घटना की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने तो ऊपर से नमक छिड़क दिया. मौके पर वहां मौजूद सिपाहियों ने कहा, ‘ग्वालियर पेशी पर जाना होगा, तभी एफआईआर होगी.’ निहाल ने कहा कि वह एक छात्र है और बार-बार पेशी पर नहीं जा सकता, उसके पास वीडियो सबूत भी हैं. लेकिन फिर भी पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया.

रेलवे ने क्या कहा?

वीडियों सामने आते ही लोगों ने रेलवे प्रशासन को आड़े हाथों लिया ‘रेलवे में सफर करो तो बेल्ट फ्री में पड़ती है क्या?’ जैसे तंज़ों से इंटरनेट भर गया. घटना के तूल पकड़ने के बाद झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बयान दिया ‘मामला संज्ञान में है. जीआरपी को कार्रवाई करनी चाहिए थी. क्यों शिकायत दर्ज नहीं की गई, इसकी जांच कराई जाएगी.’

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *