Breaking News

उन्नाव जिले के एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक नर्सिंग कॉलेज में मेडिकल छात्रा को ‘बैड टच’ करने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी होते ही पूरे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. सभी छात्र-छात्राएं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. देखते ही देखते ही स्कूल में अफरा-तफरी जैसा माहौल बना गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्रा और उसके परिवार की शिकायत सुन आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) पर एक छात्रा ने ‘बैड टच’ का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि 17 नवंबर को स्कूल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मेडिकल रुम में बुलाया. आरोप है कि यहां जांच करने के दौरान आरोपी ने छात्रा को गलत तरीके से छुआ. इस घटना के बाद से ही छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी. एक दिन उसने हिम्मत करके से प्रिंसिपल से मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत की.

‘प्रिंसिपल ने नहीं की कार्रवाई’

छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल न तो मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई और न ही इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इस बात से छात्रा और उसका परिवार काफी निराशा था. प्रिंसिपल की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जान से छात्र काफी नाराज हो गए. शनिवार को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए. हाथों में पोस्टर-बैनर लिए छात्र सुपरिंटेंडेंट को तुरंत स्सपेंड करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वसन

स्कूल में धरने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को शांत कराया. साथ ही कार्रवाई का आश्वसन देते हुए धरना खत्म कराया. सीओ हसनगंज का कहना है कि मामले में छात्रा और उसके परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे. आरोपों को गंभीरता से देखते हुए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *