फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में आज दोपहर एक लाइब्रेरी में तेज धमाका हुआ है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ये धमाका इतनी तेज था कि लाइब्रेरी की ईटें करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरीं और लोगों ने कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनी।
जोरदार धमाके से लाइब्रेरी में मौजूद 2 छात्रों की मौत हो गई है और 5 छात्र घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने जांच शुरू कर दी है। मामला फर्रुखाबाद के कादरीगेट थाना क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड पर स्थित द सन क्लासेज लाइब्रेरी का है, जहां शनिवार दोपहर ये धमाका हुआ।
एक छात्र के चीथड़े उड़े
धमाके से लाइब्रेरी में बैठे एक स्टूडेंट के चीथड़े उड़ गये। लाइब्रेरी में पढ़ रहे पांच अन्य स्टूडेंट भी धमाके से बुरी तरह घायल हुए हैं। लाइब्रेरी में मौजूद एक अन्य युवक भी धमाके से घायल हुआ है। धमाका होते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ लाइब्रेरी के पास जमा हो गई।
विस्फोट कैसे हुआ? डीएम का सामने आया बयान
फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया, “एक कोचिंग सेंटर के सेप्टिक टैंक में विस्फोट हुआ है। प्रथम दृष्टया, विस्फोट का कारण सांद्रित मीथेन गैस का न निकल पाना बताया जा रहा है। 2 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों का इलाज चल रहा है। घटना के कारणों की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है।”
घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की माने तो धमाका कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया और ये इतना जोरदार था कि 100 मीटर इलाके की बिल्डिंग हिल गई।
लाइब्रेरी के बाहर लगा बिजली पोल, टीनशेड आदि जोरदार धमाके से गिर गए। एसपी का कहना है कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने होगी। मृतकों और घायलों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
DM बोले- मामले की पूरी जांच होगी
इस मामले में जिले के डीएम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में 2 लोगों की मौत हुई है और घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।