Breaking News

नोएडा के एक होटल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली, मृतक वैवाहिक विवादों से जूझ रहा था.

उत्तर प्रदेश में लगाकार सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं. ताजा माला नोएडा से सामने आया है. जहां एक होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. जानकारी के मुताबिक, युवक ने जिस वक्त सुसाइड किया, उस समय उसकी महिला मित्र उसके साथ थी. दोनों होटल के एक ही रूम में रुके हुए थे. वहीं पुलिस हत्या के मामले की जानकारी जुटा रही है.

नोएडा के सेक्टर 27 में महिला मित्र के साथ होटल में रुके सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वहीं सूचना के बाद कोतवाली सेक्टर 20 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक शादीशुदा था और उसका अपनी पत्नी से वैवाहिक विवाद चल रहा था, और डाइवोर्स का केस भी फाइल किया हुआ था. फिलहाल पुलिस महिला मित्र से पूछताछ करजांचकररहीहै.

पुलिस महिला मित्र से कर रही पूछताछ

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस वक्त युवक ने सुसाइड किया उस वक्त उसकी महिला मित्र बाथरूम में थी. जब वो बाहर आई तो उसने देखा और शोर मचाया. जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मृतक की महिला मित्र से पूछताछ कर रही है और सुसाइड के कारणों के बारे में जानकारी कर रही है.

हाथरस का रहने वाला था युवक

पुलिस के मुताबिक, मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश आवास विकास कॉलोनी हाथरस का रहने वाला था. वहीं महिला मित्र मथुरा की रहने वाली है, दोनों सेक्टर 27 स्थित एक होटल में रुके थे. होटल में फंसे से फंदा लगाकर युवक ने जान दे दी. वहीं महिला मित्र के शोर मचाने पर होटल के कर्मचारियों को घटना के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया. वहीं होटल के कर्मचारियों ने घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

About Jag Bhan Pal

Jag Bhan Pal

Check Also

सीएम योगी -“प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही, अब GST में 5 और 18% के केवल दो प्रमुख स्लैब होंगे…

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी सुधारों पर कहा कि इससे देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *