Breaking News

यूपी के गाजियाबाद में नोएडा पुलिस के ऊपर फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत, पुलिस की टीम एक अपराधी को पकड़ने गई थी।

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती देर रात अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर पथराव और फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में नोएडा पुलिस के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है।

मामला मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है। यहां देर रात कादिर नाम के अपराधी को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस गई थी। इसी दौरान पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

पुलिस का बयान सामने आया

इस मामले में डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ’25 मई को थाना मसूरी को सूचना मिली कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।’

उन्होंने बताया, ‘पुलिस टीम एक वांछित अभियुक्त कादिर की गिरफ्तारी के लिए आई थी। कादिर नाहल का रहने वाला था। घटना में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा एक तहरीर प्रदान की गई है। थाना मसूरी पर तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में  अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करती है और अक्सर अपराधियों के साथ उसके एनकाउंटर की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पुलिसकर्मी की ही जान ले लेंगे, ये गंभीर बात है। इस मामले में ऐसा एक्शन होना चाहिए कि इन बेलगाम अपराधियों की नाक में नकेल कसी जा सके। इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या गाजियाबाद में अपराधियों के अंदर कानून का खौफ खत्म हो गया है? (इनपुट: जुबैर अख्तर)

 

 

About admin

admin

Check Also

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पाकिस्तान को एक्सपोज करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक

क्वाड बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक्सपोज कर दिया. यूएन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *