Breaking News

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल, ब्यूटी पार्लर संचालिका के पड़ोस में 16 साल का किशोर रहता था. दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए और देखते ही देखते उनका अफेयर शुरू हो गया.

उन्होंने बेटे को समझाया भी. कहा- बेटा ये सब गलत है. ऐसा मत करो. मगर कुछ दिन बाद ही किशोर अचानक घर से गायब हो गया. माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उधर ब्यूटी पार्लर संचालिका भी गायब थी. उसकी मां ने भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में पता चला कि महिला की बात किशोर से होती थी. जब पुलिस उस किशोर के घर पहुंची तो पूरा माजरा समझ में आया.

किशोर के माता-पिता ने महिला पर लगाया आरोप

किशोर के माता-पिता ने बताया कि वो महिला ही उनके बेटे को भगाकर ले गई है. वहीं, महिला के दोनों बच्चे फिलहाल अपनी नानी के यहां हैं. दोनों मां को याद कर रो रहे हैं. मामले में तिवारीपुर पुलिस जांच कर रही है.

मामले में पुलिस कर रही जांच, दोनों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया- किशोर के माता पिता ने ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसकी मौसी पर उनके बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला ने उनके बेटे को प्यार के झांसे में फंसाकर उसे भगाया है. हमने बेटे को समझाया था. मगर वो माना नहीं. उस महिला से मिलता रहा. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोनों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.

About admin

admin

Check Also

कर्नाटक: मैसूर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई, माता-पिता ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के परिवार वालों ने कराई

कर्नाटक के मैसूर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. उसके माता-पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *