उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल, ब्यूटी पार्लर संचालिका के पड़ोस में 16 साल का किशोर रहता था. दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए और देखते ही देखते उनका अफेयर शुरू हो गया.
किशोर के माता-पिता ने महिला पर लगाया आरोप
किशोर के माता-पिता ने बताया कि वो महिला ही उनके बेटे को भगाकर ले गई है. वहीं, महिला के दोनों बच्चे फिलहाल अपनी नानी के यहां हैं. दोनों मां को याद कर रो रहे हैं. मामले में तिवारीपुर पुलिस जांच कर रही है.
मामले में पुलिस कर रही जांच, दोनों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया- किशोर के माता पिता ने ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसकी मौसी पर उनके बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला ने उनके बेटे को प्यार के झांसे में फंसाकर उसे भगाया है. हमने बेटे को समझाया था. मगर वो माना नहीं. उस महिला से मिलता रहा. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोनों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.