असम के सोनितपुर में 62 साल पुराना मोर्टार स्मोक बम मिला है. पुलिस ने बताया कि यह 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय का बम है. यह मोर्टार स्मोक बम असम के ढेकियाजुली इलाके में मिला है. हालांकि, सेना ने इस स्मोक बम को ब्लास्ट कर दिया
एसपी ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मिश्रा के नेतृत्व में मिसामारी कैंप से आई सेना की टीम की मदद से इसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया है. मोर्टार स्मोक बम एक प्रकार का गोला-बारूद होता है. 1962 के युद्ध में इसका इस्तेमाल दुश्मन की गोलीबारी से बचने के लिए धुआं फैलाने के लिए किया गया था. वैसे इसका इस्तेमाल अलग-अलग उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है.
RB News World Latest News
