Breaking News

यमन के तट पर एक प्रवासी नाव डूब गई, हादसे में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और 140 लापता

Yemen Migrant Boat Sinks: यमन में अदन के पास समुद्र तट पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां प्रवासियों से भरी नाव डूबने की वजह से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है जबकि 140 लोग लापता है। बताया जा रहा है कि हॉर्न ऑफ अफ्रीका से ये सभी प्रवासी आ रहे थे। स्थानीय अधिकारी और लोगों ने इस बात की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

 

जारी है लोगों की तलाश 

बताया जा रहा है कि घटना 10 जून की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रवासियों से भरी नाव अदन के पूर्व में शबवा प्रांत के तट पर पहुंचने से पहले ही डूब गई। लापता लोगों की तलाश जारी है। संयुक्त राष्ट्र को घटना की जानकारी दे दी गई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले साल अफ्रीका के हॉर्न से 97,000 प्रवासी यमन पहुंचे हैं।

जान गंवा देते हैं लोग 

बता दें कि, हर साल हजारों अफ्रीकी प्रवासी सऊदी अरब पहुंचने के लिए ईस्टर्न रूट के जरिए रेड सी (लाल सागर) यमन को पार करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उन्हें प्राकृतिक कठिनियों का सामना करना पड़ता है। बेहतर आर्थिक मौके तलाशने की यह कोशिश उनके जीवन के लिए खतरा बन जाती है। इस दौरान तमाम लोग भुख और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की वजह से भी अपनी जान गंवा बैठते हैं।

About admin

admin

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम में वैश्विक अर्थव्यवस्था और भारत की प्रगति पर चर्चा की, कहा कि हम ठहरे हुए पानी में कंकड़ फेंकने वाले लोग नहीं हम तेज बहती धारा को भी मोड़ने की ताकत रखते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *