Yemen Migrant Boat Sinks: यमन में अदन के पास समुद्र तट पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां प्रवासियों से भरी नाव डूबने की वजह से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है जबकि 140 लोग लापता है। बताया जा रहा है कि हॉर्न ऑफ अफ्रीका से ये सभी प्रवासी आ रहे थे। स्थानीय अधिकारी और लोगों ने इस बात की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
