Breaking News

नए चुनाव आयुक्त की तलाश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बैठक हुई, बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए, …..हमारी मांग है कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाली कमेटी में भारत के चीफ जस्टिस को होना चाहिए

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. नए चुनाव आयुक्त की तलाश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. हालांकि, कांग्रेस ने राहुल गांधी के बैठक से निकलते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बैठक के औचित्य पर सवाल उठा दिए.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन ने कहा, हमारी मांग है कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाली कमेटी में भारत के चीफ जस्टिस को होना चाहिए. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. चुनाव आयोग की नियुक्ति में चीफ जस्टिस को होना चाहिए. एक स्वतंत्र चुनाव आयोग होना चाहिए. हाल ही में चुनाव आयोग को लेकर बहुत सवाल उठे हैं.

बैठक को टालना चाहिए- कांग्रेस

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, आप सबको पता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर आज बैठक थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 19 फरवरी को इस विषय पर सुनवाई होगी और फैसला सुनाया जाएगा कि कमेटी का संविधान किस तरीके से होना चाहिए. ऐसे में आज की बैठक को टालना चाहिए था. हालांकि गोपनीयता का हवाला देकर कांग्रेस नेताओं ने यह साफ नहीं किया कि अगले सीईसी चयन के लिए सोमवार शाम हुई बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने क्या राय रखी? हालांकि माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने भी समिति को लेकर सवाल उठाए होंगे.

चुनाव आयुक्त के चयन में पारदर्शी, निष्पक्ष और संतुलित फैसला हो- सिंघवी

अभिषेक सिंघवी ने कहा, संस्थाओं के समन्वय और संविधान की आत्मा का अनुपालन करना है तो ये जरूरी है कि ऐसा पारदर्शी, निष्पक्ष और संतुलित फैसला किया जाए जो जनहित का हो, गणतंत्र के हित का हो और जो समतल जमीन (जो संविधान की नींव है) उसे आगे ले जाए. ये कांग्रेस का स्टैंड है.

सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए दो साल पहले अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सीईसी की चयन समिति में पीएम, नेता विपक्ष के साथ देश के मुख्य न्यायाधीश को भी शामिल करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने जो नया कानून बनाया उसमें मुख्य न्यायाधीश की जगह केंद्रीय मंत्री को जगह दे दी गई. इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, अगले मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर चयन समिति की बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बैठक को स्थगित करने की मांग की, जो नहीं माई गई.

About admin

admin

Check Also

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर पर पीएम मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन किया, राहुल गांधी छत्रपति शिवाजी की जयंती पर ट्वीट कर के मुश्किल में फंस गए, सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी ….

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाई जाती है। महाराष्ट्र समेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *