Jodhpur Road Accident: जोधपुर में डंपर और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मामला शेरगढ़ क्षेत्र के चाबा गांव का है. एक गंभीर रूप से घायल को मथुरा दास माथुर अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय गुणेशराम, 25 वर्षीय पत्नी ममता चौधरी और 35 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात जैसलमेर के टीचर बेटी का चेकअप कराकर एम्स से वापस राजमथाई जा रहे थे.
फलसुंड रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई. चार लोग फंस गए और एक बच्ची उछल कर बाहर गिर गई. ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद चार गंभीर घायलों को बाहर निकाला. तब तक दंपति समेत लोगों की मौत हो चुकी थी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. गनीमत रही कि बच्ची बाल बाल बच गई.
डंपर और कार की टक्कर में तीन की मौत
घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. शवों को शेरगढ़ अस्पातल के मोर्चरी में रखवाया गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के नजदीक जाम खुलवाया.
मृतकों में दंपति भी शामिल, बच्ची घायल
परिजनों ने बताया कि दिसंबर 2023 में नौकरी लगने के बाद मृतक गुणेशाराम प्रोबेशन पर थे. बुधवार की सुबह मृतकों के परिजन शेरगढ़ अस्पताल पहुंचे. सड़क हादसे में मरने वाले अजय कुमार सीनियर स्कूल भिणियाणा के एलडीसी थे. हादसे का कारण डंंपर चालक की लापरवाही को बताया गया है. तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस मामला दर्ज जांच में जुट गई है.