Breaking News

झारखंड के गुमला जिले में पांच महीने की गर्भवती नाबालिग की उसके प्रेमी ने कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी, गिरफ्तार

झारखंड के गुमला जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पांच महीने की गर्भवती नाबालिग प्रेमिका की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. मामले में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया. मामला गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव की है. यहां मूल रूप से छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ की रहने वाली पांच महीने की गर्भवती नाबालिग प्रेमिका की उसके प्रेमी ने बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी. नाबालिग प्रेमिका पिछले लगभग एक सप्ताह से अपने प्रेमी, सुमन यादव (झारखंड निवासी, लगभग 19 वर्षीय) के घर पर ही रह रही थी. इसी दौरान प्रेमी सुमन यादव और गर्भवती प्रेमिका के बीच किसी मामूली मुद्दे पर विवाद हो गया. आवेश में आकर प्रेमी सुमन यादव ने घर में रखी धारदार कुल्हाड़ी से अपनी प्रेमिका का गला रेत कर हत्या कर दी. प्रेम-प्रसंग में हुई इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची रायडीह थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी प्रेमी सुमन यादव को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्याकांड की वजहों की जांच में जुट गई है.आरोपी प्रेमी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. 19 वर्षीय युवक द्वारा अपनी ही गर्भवती नाबालिग प्रेमिका की इतनी बर्बरतापूर्वक हत्या की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात

इस घटना से महज तीन दिन पहले झारखंड की राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिसिर गोंदा नामक बस्ती में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां शिबू कच्छप नाम के पति ने अवैध संबंधों की शंका के चलते अपनी ही पत्नी राहिल कच्छप की घर के कमरे में रस्सी से गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी.

पति शिबू को शक था कि उसकी पत्नी राहिल किसी तीसरे शख्स के साथ मिलती-जुलती है. इसी संदेह को लेकर हुए विवाद में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी पति शिबू कच्छप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *