गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, करीब 50 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
हालांकि शुरुआत में इस आग का कारण गैस सिलिंडर ब्लास्ट माना जा रहा था, लेकिन आसपास के स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कोई जोरदार धमाका नहीं सुना.
गोवा के उत्तरी इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में आग लग गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है। जान गंवाने वालों में तीन-चार पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा होटल में काम करने वाले लोगों की मौत हुई है। यहां काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की मानें तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। हालांकि, लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही घटना हो गई। इस वजह से ज्यादा टूरिस्ट हादसे का शिकार नहीं हुए।
हादसा रात 11-12 बजे के बीच हुआ और इस समय क्लब में ज्यादा भीड़ नहीं थी। अगले 1-2 घंटे में भीड़ बढ़ने वाली थी। भीड़ होने पर हादसा और भयावह हो सकता था, ज्यादा टूरिस्ट हादसे का शिकार हो सकते थे।
एजेंसियां दूसरे पहलुओं की भी कर रही जांच
निवासियों के बयान के बाद जांच एजेंसियां अब अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल कर रही हैं, जिनमें पटाखों या सेलिब्रेशन के लिए रखे गए रसायनों से आग भड़कने की आशंका शामिल है.
कुछ अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग का फैलाव एलपीजी सिलिंडर विस्फोट जैसी स्थितियों जैसा प्रतीत हो रहा है, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. गोवा सरकार और मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. सुरक्षा मानकों के उल्लंघन, खतरनाक सामग्री के भंडारण और नाइटक्लब में सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जांच की जाएगी.
पूरी रात चला राहत और बचाव अभियान
राहत और बचाव अभियान पूरी रात चलता रहा. अधिकारियों द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है. पर्यटन सीजन के चरम समय में हुए इस दर्दनाक हादसे ने गोवा के नाइटलाइफ स्थलों में फायर सेफ्टी अनुपालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वहीं स्थानीय विधायक लोबो ने पत्रकारों को बताया कि फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरी रात बचाव कार्य में लगी रहीं. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी यह पक्का करने के लिए सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
बिर्च के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने कहा, “यह घटना रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई। अचानक आग लग गई। मैं गेट पर था। यहां एक डीजे, डांसर आने वाले थे और बहुत भीड़ होने वाली थी।” जिस रेस्टोरेंट में आग लगी थी, उसके पास मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने कहा, “हमने एक जोरदार धमाका सुना। हमें बाद में पता चला कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी थी।” गोवा के स्थानीय निवासी ने बताया, “जब मैं घर जा रहा था, तो मैंने एक धमाका सुना। बाद में हमने देखा कि एम्बुलेंस मौके पर आ रही थीं। जब हम उस जगह पर पहुंचे, तो हमने देखा कि घटना पहले ही हो चुकी थी।”
पीएम ने मुआवजे का ऐलान किया
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे को लेकर गोवा पुलिस ने बताया कि नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बर्च में भीषण आग लग गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 टूरिस्ट और 14 क्लब के स्टाफ मेंबर हैं। सात लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट जांच कर रहे हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ज्यादातर मौतें धुएं की वजह से दम घुटने से हुई हैं।
फायर सेफ्टी के ने नियमों नहीं किया गया पालन
जांच में सामने आया है कि फायर सेफ्टी के कई अनिवार्य नियमों का पालन नहीं किया गया था. आपातकालीन निकास, वेंटिलेशन और अलार्म सिस्टम संदिग्ध पाए गए हैं. दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आग किस वजह से लगी, यह अभी साफ नहीं है. शुरुआती संकेत बताते हैं कि किचन एरिया या इलेक्ट्रिकल सेक्शन से आग भड़क सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी.
गोवा पुलिस ने बताया कि हादसे में हुई लापरवाही को देखते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नाइट क्लब को फिलहाल सील कर दिया गया है और प्रबंधन से पूछताछ जारी है. अधिकारियों ने कहा कि अगर फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया गया पाया गया, तो क्लब मालिकों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यह एक बुरा दिन है. गोवा के टूरिज्म इतिहास में पहली बार आग लगने की इतनी बड़ी घटना हुई है. आधे घंटे में आग बुझा दी गई लेकिन जिस क्लब में यह हुआ, वहां से कुछ लोग भागकर बाहर निकल गए लेकिन कुछ नहीं निकल पाए. इसलिए, कुछ लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. हमने घटना की मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. क्लब ने क्या परमिशन ली थी और किसने दी, इसकी जांच की जाएगी. देखा जाएगा कि फायर सेफ्टी नॉर्म्स और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन नॉर्म्स का पालन किया गया था या नहीं. क्लब मालिकों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है. मैनेजर और दूसरे लोगों को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया है.
RB News World Latest News