उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी छांगुर बाबा जैसा धर्मांतरण सिंडिकेट सामने आया है। उस्मान गनी नाम का व्यक्ति इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। आरोप है कि देवरिया में छांगुर बाबा जैसा धर्मांतरण सिंडिकेट सक्रिय है। शहर का एसएस मॉल और ईजी मार्ट लगातार विवादों में है। कुछ दिन पहले एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी, पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अली पर मॉल में काम करने वाली एक युवती ने धर्मांतरण व यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अब इजी मार्ट से भी नया मामला सामने आया है। यहां कई सालों से काम करने वाले दाता त्रयनाथ मद्धेशिया अब अब्दुल रहमान बन चुके हैं। इन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। इसकी पुष्टि दाता त्रय नाथ मद्देशिया के ग्राम प्रधान राम नारायण गुप्ता और एडवोकेट विजय तिवारी ने की है।
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि गौहर अली जो एसएस माल के मालिक उस्मान गनी का शाला है। आरोप है कि उसने हाल ही में एक हिंदू युवती लक्ष्मी सिंह से शादी कर धर्मांतरण कराया और उसका नाम सलमा रखा, जिसके से बाद वह जेल में है। लगातार खुलासों के बाद अब एसएस मॉल और ईजी मार्ट पर जांच की मांग उठ रही है। आपको बता दें कि एसएस माल और ईजी मार्ट का संचालन उस्मान गनी करता है, जो पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जाता है। इन सब कामों में इसकी पत्नी शाला भी लिप्त है।
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में छागुर बाबा जैसे सिंडिकेट को पनपने नहीं दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश सिंह की बेटी लक्ष्मी सिंह को एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी के साले गौहर ने बहला फुसलाकर कर शादी कर ली है। इस मामले में गौहर अली फिलहाल जेल में बंद है। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी को गुमराह किया गया है और इस कदर बहलाया गया है कि वह उसी का साथ दे रही है। उन्होंने बताया कि इनका पूरा एक सिंडिकेट कम कर रहा है और हमें न्याय चाहिए। पिता ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह का नाम बदलकर सलमा कर दिया गया है।
RB News World Latest News