मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक दो साल से अपनी मासूम बेटी के साथ रेप कर रहा था. इसी बीच मां के साथ ननिहाल गई पीड़िता तो उसने अपनी नानी को पूरा घटनाक्रम बताया. कहा कि वह अब्बू नहीं, दरिंदा है. यह सुनकर मासूम की नानी ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.
मामला छिंदवाड़ा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक हाल ही में यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल में रहने आई थी. कुछ दिन रहने के बाद इस बच्ची के अब्बू उसे वापस ले जाने आए तो यह बच्ची घर में जाकर छिप गई. उसकी नानी ने देखा तो बड़े प्यार से छिपने की वजह पूछी. डरते डरते इस बच्ची ने जो कहानी बताई, उसे सुनकर उसकी नानी और मां के तो होश ही उड़ गए. बच्ची ने बताया कि बीते दो वर्षों से उसके अब्बू उसके साथ रेप कर रहे हैं.
नानी को बताई जुल्म की दास्तां
बच्ची की मां और नानी ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मासूम बच्ची की अम्मी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी के साथ उसका दूसरा विवाह है. पहले पति से तलाक के बाद उसने आरोपी से शादी किया था. वह अपने साथ सात साल की बच्ची को भी लेकर आई थी. बताया कि दो साल पहले एक दिन वह किसी काम से घर से बाहर गई तो आरोपी ने पहली बार उसकी बेटी के साथ रेप किया था.
इसके बाद आरोपी आए दिन उसे डरा धमका कर इसी तरह से हैवानियत को अंजाम दे रहा था. वहीं आरोपी के डर से उनकी बच्ची अपने ऊपर हो रहे सितम को चुपचाप बर्दाश्त कर रही थी. अब जब वह ननिहाल गई तो आरोपी को देखकर डर गई. पूछने पर उसने अपनी नानी को जुल्म की कहानी बताई है. देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत के मुताबिक पीड़ित बच्ची के बयान और उसकी नानी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.