Breaking News

यूपी के बहराइच जिले में कौड़ियाला नदी में एक नाव पलटने 22 यात्रियों से भरी नाव डूबी, 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया जबकि एक महिला की मौत हो गई, 8 लोग अब भी लापता

यूपी के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के तहत भरथापुर गांव के दूरदराज इलाके में बुधवार शाम कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलटने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक नदी में तेज बहाव की वजह से पेड़ से टकराने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और पलट गया। नाव पर 22 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया जबकि एक महिला की मौत हो गई। 8 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

एसपी रामनयन सिंह ने देर बताया कि भरथापुर गांव जंगल में स्थित जनपद का आखिरी गांव है। यहां से गांव के कुछ लोग नाव पर सवार होकर पड़ोसी लखीमपुर खीरी जिले के खैरटिया बाजार से खरीदारी करके गांव वापस लौट रहे थे। गांव के नजदीक पहुंचने पर नाव नदी के किनारे एक लकड़ी से टकराकर असंतुलित होकर पलट गई।

5 बच्चों सहिता आठ लोग लापता

एसपी ने बताया कि इस घटना में भगड़वा गांव की रहने वाली 60 वर्षीय रमजैया नामक एक महिला का शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पांच बच्चों सहित आठ लोग लापता हैं और उनकी तलाश, राहत व बचाव कार्य के लिए सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की टीम लगी हुई हैं। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव (38), शिवनंदन मौर्य (50), सुमन (28), सोहनी (पांच), शिवम (नौ), मृतका रमजैया के दो पौत्र तथा पंचम की पांच वर्षीय पुत्री शामिल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भरथापुर गांव की नाव दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस, प्रशासन को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचने तथा तत्काल राहत कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।

About admin

admin

Check Also

UP: दिल्ली और दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण से स्थिति खराब, AQI खतरनाक श्रेणी में

देश राजधानी दिल्ली की हवा की इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि सांस लेना भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *