प्रयागराज के IIIT में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां बीटेक के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक, झलवा स्थित ट्रिपल आईटी कैंपस के हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर छात्र ने सुसाइड किया है। सुसाइड करने वाला छात्र तेलंगाना का रहने वाला है। हालांकि पूरे मामले को दबा दिया गया है। सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पर अन्य छात्रों ने जब इस मामले को शेयर करना शुरू किया, तब यह मामला प्रकाश में आया। बता दें कि सुसाइड करने वाले छात्र की पहचान राहुल मंडला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 20 साल है और वह तेलंगाना का रहने वाला है।
IIIT के छात्र ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, राहुल बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी फर्स्ट ईयर का छात्र था। हालांकि, इस मामले पर IIIT प्रशासन ने जांच बिठाई है। यह भी बताया गया है कि सुसाइड करने वाला छात्र राहुल मूक बधिर था। बता दें कि यह घटना देर रात करीब डेढ़ बजे घटी है। इस दौरान राहुल चुपके से पहले तो हॉस्टल की चौथी मंजिल पर गया और फिर वहां से उसने छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक, राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि राहुल परीक्षा में फेल हो गया था। इस कारण वह डिप्रेशन में था, जिस कारण उसने सुसाइड कर ली। बता दें कि ट्रिपल आईटी प्रशासन ने इस मामे पर चुप्पी साध रखी है।