Breaking News

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक 40 साल के अधिकारी ने भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास अपनी कार चला बुजुर्ग व्यक्ति सहित 8-10 पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी

मध्य प्रदेश के भोपाल में कार से लोगों को रौंदने का मामला सामने आया है, जिसमें ITBP कैंपस में रहने वाले आरोपी जवान राजेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया. रात लगभग 8 बजे आरोपी कार चालक 8 से 10 लोगों को रौंद डाला. ये घटना 6 नंबर प्लेटफार्म साइड अल्पना तिराहा पर हुई. इस मामले में चार लोगों को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेकाबू कार ने अचानक सबकुछ रौंद दिया. ड्राइवर ने कार की स्पीड इतनी ज्यादा कर रखी थी कि वो सामने लोगों को देखता हुआ भी कंट्रोल नहीं कर पाया. बाकी के लोगों को हल्की-फुल्की खरोच आई है. कार चालक अपने एक परिचित को रेलवे स्टेशन रिसीव करने जा रहा था. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया है.

क्या नशे में था ड्राइवर?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये जानकारी दी गई है कि आरोपी आईटीबीपी का एक विशेष बल अधिकारी है और कार उसके नाम पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल, कार जब्त कर ली गई है और लापरवाही की गंभीरता का पता लगाने और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जांच जारी है.

पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही यह पता लगाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट के नतीजों का इंतजार कर रही है कि चालक शराब के नशे में था या नहीं. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के समय आरोपी बुरी तरह नशे में था. इसलिए बाद में पुलिस ने कहा कि दावे की पुष्टि के लिए ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि आईटीबीपी का जवान कोकता ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से एक मेहमान को लेने के लिए गाड़ी चलाकर स्टेशन जा रहा था. इस दौरान उसने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *