Breaking News

पुणे जिले के रांजणगांव औद्योगिक क्षेत्र से 5 दिन पहले लापता हुआ 3 साल का बच्चे को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से बरामद किया

पुणे जिले के रांजणगांव औद्योगिक क्षेत्र से 5 दिन पहले लापता हुआ 3 साल का बच्चा आखिरकार मिल गया है. पुलिस ने उसे पंजाब के लुधियाना से बरामद किया और सुरक्षित उसकी मां के हवाले कर दिया. इस अपहरण के मामले में पुलिस ने एक निःसंतान दंपत्ति को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, काजल पाढ़गन नाम की महिला अपने भाई प्रमोद पाटिल और तीन साल के बेटे के साथ रांजणगांव एमआईडीसी क्षेत्र की एक इमारत में रहती है. काजल वहीं काम भी करती थी. अक्सर वह काम पर जाते वक्त बेटे को उसी बिल्डिंग में रहने वाले दंपत्ति पूजा यादव और उसके पति अर्जुन के पास छोड़ देती थी.

12 सितंबर को भी काजल ने बेटे को पूजा यादव के पास ही छोड़ा था. लेकिन जब शाम को वह और उसका भाई लौटे, तो बच्चे और दंपत्ति दोनों ही गायब थे. काजल ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

मोबाइल बंद, शक गहराया

जब काजल ने बार-बार फोन मिलाया तो पाया कि पूजा और अर्जुन दोनों ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर रखे हैं. इससे काजल को शक और गहराया. आखिरकार उसने 15 सितंबर को चाकन एमआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने तुरंत एक विशेष टीम बनाई. टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को ट्रेस करना शुरू किया. इसी दौरान सुराग मिला कि अपहरणकर्ता दंपत्ति पंजाब के लुधियाना में देखे गए हैं.

पंजाब में दबिश देकर की गिरफ्तारी

पुणे पुलिस की टीम तुरंत पंजाब रवाना हुई और वहां स्थानीय पुलिस की मदद ली. लुधियाना में छापेमारी कर पूजा यादव और अर्जुन को गिरफ्तार किया गया. बच्चा भी सुरक्षित बरामद हो गया. पुलिस ने बच्चे को मां से मिलवाया दिया.

क्यों किया अपहरण?

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पूजा यादव और अर्जुन की कोई संतान नहीं है. इसी कारण उन्होंने बच्चे को चुपके से अपना बनाने की योजना बनाई और मौका पाकर अपहरण कर लिया.

About admin

admin

Check Also

Unnao:-शुक्लागंज में तेजी से उफनाईं गंगा चेतावनी बिन्दु से ७५ सेमी. दूर,चलने लगीं नावें

Gangaghat:-पहाड़ी व मैदानी इलाकों में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। मूसलाधार हो रही बारिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *