Breaking News

दिल्ली मेट्रो के मयूर विहार-1 स्टेशन पर एक 23 वर्षीय युवक ने स्टेशन से कूद कर अपनी जान दे दी

देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो बीते कुछ समय से आत्महत्या के लिए स्थान बनती जा रही है। बीते कुछ समय से कई लोगों ने मेट्रो के आगे कूदकर या फिर स्टेशन से कूदकर अपनी जान दी है। ताजा मामला दिल्ली मेट्रो के मयूर विहार-1 स्टेशन से आया है जहां पर एक 23 वर्षीय युवक ने सोमवार को स्टेशन से कूद कर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान मयूर विहार-1 निवासी जी अभिषेक राव के रूप में की गई है।

युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब एक शख्स ने मयूर विहार-1 स्टेशन से कूद कर जान देने की कोशिश की। कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई। घायल शख्स को तुरंत ही पीसीआर वैन में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार से पूछताछ जारी

पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया किपरिवार से पूछताछ मृतक अभिषेक राव के परिवार को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। अधिकारियों को घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आगे की जांच जारी है। युवक की आत्महत्या के कदम की वजह को लेकर उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है।

लगातार आत्महत्या की घटनाएं

दिल्ली मेट्रो से आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हर महीने आत्महत्या का कोई न कोई मामला सामने आ जाता है। सितंबर महीने में लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने ट्रैक के आगे कूदकर जान दे दी थी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे बचाया नहीं जा सका। इसके बाद अक्टूबर महीने में दिल्ली मेट्रो के टैगोर गार्डन स्टेशन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *