मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी दादी के साथ पहुंची अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उसने कहा शिवपुरी के राजेश्वरी मंदिर में उसने शादी की थी, लेकिन उसके पास शादी का कोई भी सबूत नहीं है. अपने पति की बातों में जाकर उसके प्रेम जाल में फंस कर उसने सब कुछ अपना गवा डाला और अब दर-दर की ठोकरें खाकर अपने पति को ढूंढने की गुहार लगा रही है.
युवती ने बताया कि जब हम दोनों के परिवार को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन लोगों ने हमें जबरन अलग कर दिया. इशिका धानुक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि मेरा पति तो मेरे पास आना चाहता है, लेकिन उसके परिवार वाले उसको आने देना नहीं चाहते है. दोनों ने अपने परिवार वालों की गैर मर्जी से शादी की थी और यही वजह है कि अब परिवार वाले युवक को वापस उसके पास आने नहीं दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
युवती अपनी दादी के साथ शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी. युवती ने बताया कि परिवार वालों ने उनकी शादी के सभी फोटो और वीडियो मोबाइल छीनकर डिलीट कर दिए हैं. उसके पास शादी के कोई भी सबूत नहीं है.
RB News World Latest News