रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की शानदार जीत से जब पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ था तो देवरिया में एक दुखद घटना घट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 साल की एक बच्ची अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह से मैच देख रही थी. विराट कोहली जैसे ही एक रन पर आउट हुए लड़की इस कदर सदमे में आ गई कि बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आया था. मैच की वजह से बच्ची की मौत होने वाली खबर में कितनी सच्चाई है, उसके पिता और पड़ोसी ने बताया ।
मैच वाले दिन हुआ क्या था?
मृतक लड़की का नाम प्रियांशी पांडेय है. उसकी उम्र 14 साल थी. वह वह देवरिया के अधिवक्ता अजय पांडेय की बेटी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8वीं क्लास में पढ़ने वाली प्रियांशी रविवार को अपने परिवार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रही थी. जैसे ही टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा वह परेशान हो गई. कुछ ही देर में जैसे ही विराट कोहली एक रन पर आउट हुए प्रियांशी सदमे में आ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी. अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया
दिल का दौरा पड़ने मौत
सदमे के कारण प्रियांशी बेहोश हो गई। इसके बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रियांशी की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। इसलिए कहा जा रहा है कि विराट कोहली के आउट होने से उनकी फैन प्रियांशी को इतना सदमा लगा कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि प्रियांशी के एक पड़ोसी का कहना है कि प्रियांशी को दिल का दौरा पड़ना महज एक संयोग है। उसे उस समय दिल का दौरा पड़ा, जब भारत खराब प्रदर्शन नहीं कर रहा था और विराट कोहली तब तक क्रीज पर भी नहीं पहुंचे थे।
बच्ची की मौत महज संयोग- पड़ोसी
अमित चंद्रा नाम के पड़ोसी ने बताया कि घटना के समय वह प्रियांशी के घर के बाहर ही थे. उन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी. उनका कहना है कि प्रियांशी को जब हार्ट अटैक आया उस वक्त टीम इंडिया बुरा प्रदर्शन नहीं कर रही थी. खराब प्रदर्शन जैसा कुछ भी नहीं था. ये सिर्फ संयोग मात्र है कि बच्ची को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई.