अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और भगवान राम को उनके बाल रूप में मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया है. मंदिर के उद्घाटन के अगले दिन रामलला के दर्शन के लिए रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन में आने के बाद अगले ही दिन राम भक्तों की भीड़ काबू में आ गई. रामलला के दर्शन के लिए लोग कतार में लग गए और आज तीसरे दिन भी यही सिलसिला जारी है. लोग बड़े आराम से जय श्री राम के नारे लगाते हुए मंदिर के अंदर जा रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं.
पहले दिन 3.17 करोड़ रुपये का ऑफर आया
आपको बता दें कि रामभक्त न सिर्फ रामलला के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. राम भक्तों ने दान देने में सबको पीछे छोड़ दिया है. पहले दिन राम भक्तों ने दिल खोलकर राम मंदिर के लिए इतना दान दिया कि रामलला पहले ही दिन करोड़पति बन गए. मंदिर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन राम भक्तों ने मंदिर को 3 करोड़ 17 लाख रुपये का दान दिया. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा के मुताबिक, दान के लिए मंदिर में दस काउंटर खोले गए हैं, जहां श्रद्धालु ऑनलाइन दान कर सकते हैं. पहले ही दिन राम भक्तों ने ऑनलाइन माध्यम से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया है.
3 प्रकार से दान करें-
काउंटर पर – तुरंत रसीद लें
ऑनलाइन- मेल द्वारा रसीद प्राप्त करें
ट्रस्ट खाते में- ट्रस्ट की वेबसाइट से रसीद लें
रामलला के दर्शन का आज तीसरा दिन है. भक्तों की आस्था के सैलाब को संभालने के लिए 8000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं और लोगों को रामलला के दर्शन अच्छे से हो रहे हैं जिससे राम भक्त काफी खुश हैं और प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं.
देश-दुनिया से श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के लिए ऑनलाइन दान भेजा।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे. इसके अलावा देश-दुनिया से कई राम भक्तों ने भगवान श्री राम के लिए ऑनलाइन दान भेजा है. अनिल मिश्रा के मुताबिक, मंगलवार 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने दर्शन किए हैं. दर्शन की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के परामर्श से व्यवस्था की जा रही है।
उधर, आरएसएस प्रमुख दत्तात्रेय होसबोले ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नई रणनीति तैयार की है. उन्होंने अयोध्या के आसपास के संघ कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे मंदिर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी लें और सुव्यवस्थित मंदिर दर्शन कराने में सहयोग करें.