Mathura Fire News: उत्तर प्रदेश के मथुरा आगजनी का बड़ा मामला सामने आया है, यहां आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Delhi National Highway) पर स्थित मथुरा की एक रिफाइनरी में मंगलवार शाम आग लग गई. आगजनी की इस घटना में 10 से अधिक लोग झुलस गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल आग बुझाने के प्रयास जुट गए.
सूत्रों के अनुसार, आगजनी की इस घटना में करीब 10 से 12 लोग झुलस गए हैं. पहले इन सभी को रिफाइनरी के ही रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ लोगों का तो स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया, किंतु उनमें से चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.
कई किलो मीटर दूर तक दिखीं आग की लपटें
सूत्रों के अनुसार, उस समय जोरदार धमाके के साथ रिफाइनरी की मुख्य इकाई में आग लग गई, जब करीब डेढ़ माह काम बंद रहने के बाद इकाई को पुन: चालू किया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार धमाके के साथ भारतीय तेल निगम (IOCL) के इस तेलशोधक कारखाने में आग लग गई, जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं. रिफाइनरी प्लांट में हुए ब्लास्ट की आवाज कई काफी दूर तक सुनाई दी.
पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के कारणों से काफी देर तक रिफाइनरी के सामने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी. रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज करीब साढ़े आठ-नौ बजे के बीच रिफाइनरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे वहां मुख्य इकाई पर मौजूद कई कर्मचारियों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है. फिलहाल, मथुरा रिफाइनरी प्रशासन की ओर से घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.