Breaking News

UP: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर चेकिंग के दौरान GRP को एक व्यक्ति के थैले से 47 लाख रुपये की नकदी बरामद

Varanasi : उत्तर प्रदेश के व्यस्ततम वाराणसी रेलवे स्टेशन पर GRP को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीम ने 47 लाख नकद ले जा रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. पैसे के संबंध में जब अधिकारियों ने युवक से पूछताछ की तो वह घबराने लगा. पकड़े गए आरोपी ने दावा किया है कि ये पैसा फल, ड्राइ-फ्रूट्स का है लेकिन उन्होंने इसका कोई सबूत पेश नहीं किया. जीआरपी टीम इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही इनकम टैक्स डिमार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी गई है,

जीआरपी के मुताबितक चेकिंग के दौरान वाराणसी के प्लेटफार्म नंबर 8 चेकिंग के दौरान यह व्यक्ति पकड़ा गया. वाराणसी के चौक इलाके के व्यापारी को कोलकाता जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की तैयारी करते समय प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पकड़ा गया. इस संबंध में जीआरपी कैंट क्षेत्राधिकारी कुँवर प्रताप सिंह ने बताया कि, प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह और उनकी टीम प्लेटफार्म नंबर 8 पर चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान फुट ओवरब्रिज एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवकुमार वर्मा बताया है. जो गोलागली चौक का रहने वाला है. ये हावड़ा ले जाया जा रहा था.

पैसे के संबंध में नहीं थे कोई सबूत
अधिकारी ने बताया कि, इस प्रकरण की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ये पैसा हवाला का लग रहा है. पूछताछ में पकड़े व्यक्ति ने बताया कि वह ड्राइ-फ्रूट्स खरीदने के लिए हावड़ा जा रहे थे लेकिन इस पैसे के संबंध में इनके पास कोई कागज नहीं है. इनकम टैक्स की टीम को इस मामले की जानकारी दी गई है. साथ ही इस कार्रवाई में शामिल टीम को पांच हजार नकद ईनाम की घोषणा की गई.

About admin

admin

Check Also

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों की सहूलियतों के लिए केजीएमयू प्रशासन अब करीब 1500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान यहां बढ़ाएगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *