Breaking News

महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, सीट शेयरिंग के फाइनल फॉर्मूले को लेकर महायुति में 106 सीटों पर पेंच फंसा को लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक, बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री …

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन भी शुरू हो चुका है। सीट शेयरिंग के फाइनल फॉर्मूले को लेकर महायुति में अभी भी मंथन जारी है। महायुति में अभी भी 106 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। इसको लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल होंगे। तीनों शीर्ष नेता बीजेपी आलाकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं।

तीनों ही पार्टियों ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी

उम्मीद है कि बची हुई जिन सीटों पर गतिरोध है, इस बैठक में उसपर अंतिम मुहर आज लग सकती है। महायुति की तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अभी तक 99 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 और अजीत पवार की एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

152-155 पर लड़ सकती है बीजेपी

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी उनमें से 152 से 155 सीटों पर, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 सीटों और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 52 से 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

चुनावी मैदान में उतरने से पहले देवी के दरबार में पहुंचे शिंदे

चुनाव मैदान में उतरने से पहले सीएम एकनाथ शिंदे बुधवार को असम में कामाख्या देवी के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने पर शिंदे ने कहा कि उन्हें सौ फीसदी भरोसा है कि जीत महायुति की ही होगी।

शिंदे गुट ने इन शीर्ष नेताओं को उतारा चुनाव में

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। संभाजीनगर वेस्ट से संजय शिरसाट, पाटण से शंभूराजे देसाई, रत्नागिरी से उदय सामंत, सावंतवाडी से दीपक केसरकर को उम्मीदवार बनाया गया है। सांसद संदीपन भूमरे के बेटे विकास भूमरे को पैठन, राजापुर से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत, जोगेश्वरी ईस्ट से सांसद रवीद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को भी एकनाथ शिन्दे ने टिकट दिया है।

NCP की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

अजित पवार की NCP ने भी बुधवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर 38 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। लिस्ट में ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं। 6 ऐसे चेहरों को भी टिकट दिया गया है, जो या तो नए हैं या दूसरी पार्टी से आए हैं।

  • अजित पवार बारामती से
  • छगन भुजबल येवला से
  • दिलीप वलसे पाटिल आंबेगांव से
  • हसन मुश्रिफ कागल से
  • धनजंय मुंडे परली से चुनाव लड़ेंगे

NCP की पहली लिस्ट में नवाब मलिक का नाम नहीं

पार्टी ने मुंब्रा कलवा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार नजीब मुल्ला को उतारा है। इस सीट से शरद पवार की पार्टी के बड़े नेता जीतेंद्र आव्हाड चुनाव लड़ते हैं। NCP की पहली लिस्ट में न तो नवाब मलिक का नाम है और न ही उनकी बेटी सना मलिक का नाम है।

About admin

admin

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *