Breaking News

JK Terror Attack:-सोनमर्ग में बड़ा आतंकी हमला, मजदूरों पर दहशतगर्दों ने बरसाईं गोलियां; 3 की मौत

जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें दो गैर कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग के निर्माण पर काम कर रही एक निजी कंपनी के शिविर में मजदूरों पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से लगातार टारगेट किलिंग की घटना देखने को मिली रही है. आतंकियों ने दो दिन पहले शोपियां में भी कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. जहां, एक गैर कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के मात्र 48 घंटे ही बीते हैं कि आतंकियों ने गांदरबल में दो गैर कश्मीरी मजदूरों की हत्या कर दी.

जेड टनल में काम कर रहे मजदूरों पर फायरिंग

सूत्रों के मुताबिक सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में बन रही जेड टनल में मजदूर आज काम कर रहे थे. तभी शाम के वक्त आतंकियों ने मजदूरों को घेरकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस हमले में वहां काम कर रहे कई गैर- कश्मीरी मजदूर घायल हो गए. हमले के बाद आतंकी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर 3 मजदूरों की मौत हो गई.

सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों को घेरा

एक अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने गगनगीर में गैर जम्मू-कश्मीर निवासियों पर हमला किया जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को घेर लिया है. आतंकियों को ढेर करने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

 

मुख्यमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा की

घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की बेहद दुखद खबर मिली है. मजदूर इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे. इस आतंकवादी हमले में 2 की मौत हो गई है और 2-3 अन्य घायल हो गए हैं. मैं निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

नई सरकार के गठन के बाद बढ़ गई घटनाएं

बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद आतंकी घटनाएं एकदम तेजी से बढ़नी शुरू हो गई हैं. दो दिन पहले भी कश्मीर के शोपियां जिले में बिहार के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह मजदूर भुट्टा बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था. मजदूर गुरुवार शाम से गायब था. शुक्रवार सुबह उसका शव सड़क पर पाया गया. इससे पहले अप्रैल में भी आतंकियों ने गैर- कश्मीरी मजदूरों पर हमला कर 2 की हत्या कर दी थी.

 

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड का सितम लगातार जारी, राजस्थान में अब सर्दी का असर और तेज, मौसम विभाग की ओर से इस सीजन में पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बुधवार को भी सर्दी का सितम जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *