गणतंत्र दिवस से पहले बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 600 अंक गिर गया. सुबह 10:20 बजे सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 70,545.49 पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई पर सूचीबद्ध शेयरों का मार्केट कैप घटकर 3,69,41,808.98 करोड़ रुपये हो गया।
10:15 बजे: गणतंत्र दिवस से पहले बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 600 अंक गिर गया. 10:20 बजे सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 70,545.49 पर कारोबार कर रहा था।
9:58 बजे: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 302.68 अंक यानी 0.43% की गिरावट के साथ 70,757.63 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 82 अंक यानी 0.38% की गिरावट के साथ 21,371.95 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 38.21 अंक यानी 0.05% गिरकर 71,022.10 पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 31.60 अंक यानी 0.15% की गिरावट के साथ 21,422.35 पर खुला। आपको बता दें कि आज गुरुवार को इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है, क्योंकि कल शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को भारी गिरावट के बाद बुधवार को बाजार में रिकवरी देखने को मिली.
शेयरों की स्थिति
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर करीब चार फीसदी गिरे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
आपको बता दें कि आज गुरुवार को अडानी पावर असाही इंडिया ग्लास, इक्विटास एसएफबी, केएफआईएन टेक, एलटी फूड्स, वेदांत फैशन, शक्ति पंप्स, स्टरलाइट टेक, टाटा टेक्नोलॉजीज और टीवीएस होल्डिंग्स, एसीसी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईईएक्स, एमजीएल, एसबीआई कार्ड में श्रीराम फाइनेंस, सिंजीन इंटरनेशनल, वेदांता, पीएनबी, एचपीसीएल और चोला इन्वेस्टमेंट समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग लाभ में रहे, जबकि जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत बढ़कर 80.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 6,934.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।