Maharashtra Legislative Council: महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने वाले 12 विधायकों में से सात के नाम को मंजूरी मिल गई है. महाविकास अघाड़ी सरकार के समय से ही राज्यपाल मनोनीत 12 सदस्यों का फैसला लंबित चल रहा था. अब सात विधायकों के नाम तय हो गए हैं, जो इस प्रकार हैं-
– बीजेपी की से 3 नाम
चित्रा वाघ, विक्रांत पाटील और धर्मगुरू महाराज राठौड़
– शिव सेना से 2 नाम
मनीषा कायंदे और हेमंत पाटील
– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 2 नाम
पंकज भुजबल और इदरीस नाइकवाडी
RB News World Latest News