J&K Assembly Elections Phase 3 Voting: संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान जारी, 415 प्रत्याशियों की किस्मत कुल 40 सीटें दांव पर
admin
October 1, 2024
India, Jammu & Kashmir, Politics
53 Views
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इससे पहले के 2 चरणों की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी। इस चरण में 39.18 लाख से अधिक मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। तीसरे एवं अंतिम चरण में कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं।
‘इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है’
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू में कहा, ‘मेरा सभी मतदाताओं से यही निवेदन है कि वो अपने मत का इस्तेमाल करें। इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पिछले कई सालों से रोजगार के लिए कोई योजना नहीं बनी। जम्मू-कश्मीर के मतदाता सरकार बनाएंगे।’
लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो सांबा के एक मतदान केंद्र से है।
पहले चरण में काफी अच्छा था मतदान प्रतिशत
पहले चरण में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा था और 18 सितंबर को पहले चरण में 61.38 फीसदी तथा 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
आज होगा 2 पूर्व उपमुख्यमंत्रियों की किस्मत का फैसला
तीसरे चरण के चुनाव में 2 पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद एवं मुजफ्फर बेग समेत 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 सीटों पर मतदान
अंतिम चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें से 24 सीट जम्मू क्षेत्र में और 16 सीट कश्मीर घाटी में हैं।
वोटिंग की शुरुआत से पहले गृह मंत्री ने किया ट्वीट
तीसरे फेज की वोटिंग से पहले गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहाँ की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहाँ अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।’
‘प्रगति के लिए जम्मू-कश्मीर में जम्मू का मुख्यमंत्री चाहिए’
जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने कहा, ‘आज चुनाव का आखिरी चरण है ये ऐतिहासिक चुनाव है। जिन लोगों ने यहां 70 साल राज किया उन लोगों ने जम्मू की पहचान नहीं बनने दी और न ही डोगरो की पहचान बनने दी। उन्होंने हमेशा जम्मू के साथ भेदभाव किया। 2014 से जब से पीएम मोदी देश के पीएम और उनकी सरकार केंद्र में है तब से जम्मू की पहचान बनी हुई है इसलिए जम्मू का विकास, प्रगति के लिए जम्मू-कश्मीर में जम्मू का मुख्यमंत्री चाहिए। 8 तारीख को आपको पता लगेगा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में अपनी बहुमत लेकर जम्मू-कश्मीर का एक डोगरा सीएम बनाने जा रही है।’
अपना वोट जरूर डालें: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के बीच ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।’
गुलाम नबी आज़ाद ने डाला वोट
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।
वोटिंग की शुरुआत से पहले गृह मंत्री ने किया ट्वीट
तीसरे फेज की वोटिंग से पहले गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहाँ की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहाँ अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।’