आप नेता आतिशी ने शनिवार 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वो सूबे की तीसरी महिला सीएम बन गईं .उनके साथ 5 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली. आतिशी ने सीएम बनने के बाद पहली कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के अगले चार महीने के प्लान के बारे में भी बताया.
आतिशी ने कहा कि वो दिल्ली के इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेता और उनके बड़े भाई साथ ही राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद का धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. सीएम ने कहा कि केजरीवाल जी ने उन्हें दिल्ली के लोगों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि मैंने आज सीएम पद की शपथ जरूर ली है, लेकिन ये हमारे लिए भावुक क्षण हैं.
‘केजरीवाल ने दिल्ली की तस्वीर बदली’
दिल्ली की नई सीएम मे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए पिछले 10 साल में दिल्ली की तस्वीर को बदल दिया है, दिल्ली के आम लोगों की जिंदगी को बदल दिया है. उन्होंने राजधानी में रहने वाले सभी गरीब इंसान का दर्द समझा. सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य बदला है. महिलाओं को शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ने का मौका दिया है. केजरीवाल की वजह से आज दिल्ली के लोगों को अपने परिवार के सदस्य का इलाज कराने के लिए जेवर गिरवी नहीं रखने पड़ते, यहां के सरकारी अस्पतालों में बेहतरीन इलाज होता है.
‘केंद्र सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा’
बीजेपी पर बरसते हुए दिल्ली की सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा, उन पर झूठे मुकदमे लगाकर 6 महीने से ज्यादा समय तक उन्हें जेल में रखा. उन्हें तोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की गई, लेकिन बीजेपी के इरादे कामयाब नहीं हुए केजरीवाल नहीं टूटे, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी. वो भी ऐसे कानून (PMLA) में जिसमें जमानत लगभग असंभव होती है. आतिशी ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भावना के चलते की गई थी.
RB News World Latest News