Lucknow Road Accident: लखनऊ में शुक्रवार की रात एक सड़क हादसा हो गया, यह हादसा राजधानी के रूमी गेट इलाके में हुआ है. यहां देर रात तेज रफ्तार एसयूवी कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद वहां लोगों में गुस्सा देखा गया. गुस्साए लोगों ने पहले तो कार के ड्राइवर को जमकर पीटा और उसके बाद कार में तोड़फोड़ कर दी.
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है सफेद रंग एक एसयूबी खड़ी है और कुछ लोग वहां हंगामा कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग वहां तोड़फोड़ कर रहे हैं. हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कुछ देर में वहां पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद वर्तमान स्थिति पर काबू पाया है.
बताया जाता है कि ड्राइवर ने इस व्यस्त इलाके में करीब एक किमी तक तेज रफ्तार में कार चलाई. पूरे रास्ते के दौरान जो मिला उसे वह टक्कर मारते हुए आगे बढ़ते चला गया. इस दौरान पुलिस और भीड़ उस कार का पीछा करते हुए चल रही थी. कुछ दूरी के बाद कार वाले को मुफ्तीगंज में लोगों ने घेर लिया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर जमकर पिटाई की.
एडीसीपी पश्चिम ने दी जानकारी
वहां मौजूद लोगों ने कार को भी बुरी तरह तोड़ा दिया और वहां मौजूद पुलिस ने भीड़ से बचाकर ड्राइवर को बाहर निकाला. जबकि इस सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि रूमी गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने हुसैनाबाद और सतखंडा में कई लोगों को टक्कर मार दी. इस दौरान पूरे रास्ते में कई लोग घायल हैं. घटना के दौरान जब लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने कार नहीं रोकी तो लोगों ने पीछा किया. कुछ देर में पुलिस भी पीछा करने लगी. मुफ्तीगंज इलाके में लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद ड्राइवर को पीटा और ईंट पत्थर से कार पर तोड़फोड़ की.
RB News World Latest News